आईफोन चलाने वालों को हो सकता है बड़ा नुकसान, इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं हैकर

आईफोन चलाने वालों को हो सकता है बड़ा नुकसान, इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं हैकर

iPhone Security Tips: iPhone यूजर को इस फीचर के तहत हुआ नुकसान उसने गवां दिए हजारों रुपये, इस खतरे से खुद को बचाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें.

एपल अपने यूजर्स की सुविधा के लिए अपने गैजेट्स में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स प्रोवाइड कराता है. ऐसे में आईफोन यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी फीचर्स मिलते हैं. लेकिन अब आईफोन यूजर्स को मिलने वाले फीचर्स ही उनकी प्राइवेसी पर एक खतरा बन रहे हैं. हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, एक आईफोन यूजर्स का फोन चोरी होने के बाद उसके आईफोन से चोर द्वारा Recovery key का इस्तेमाल किया गया. जिसके बाद उसे एपल आईडी से लॉगआउट कर दिया गया. इस मामले की पूरी जानकारी और आपके साथ ऐसा न हो के लिए इन टिप्स को फॉलो करें.

Recovery key: ऑप्शन भारी पड़ा यूजर पर

रिपोर्टस के मुताबिक, एक यूजर का iPhone 14 Pro चोरी हो गया था जिसके बाद चोरों ने उसकी एपल आईडी का पासवर्ड चेंज कर दिया. इसके बाद यूजर के बैंक अकाउंट की डिटेल्स हासिल करके पूरा बैंक खाली कर दिया है. ये अन्य iPhone यूजर्स के साथ भी हो सकता है यहां हम आपको बताएगें कि अगर आपके साथ अगर ये हो गया है तो इस खतरे से खुद को बचाने के लिए आपको क्या करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में बिल की टेंशन नहीं होने देंगी ये टिप्स? पैसे बचाने में करेंगी मदद

आईफोन सेफ्टी टिप्स

अगर आप चाहते हैं कि आपके आईफोन की प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं आए तो अपने iPhone को अनलॉक करने के लिए एक कस्टम अल्फान्यूमेरिक कोड का इस्तेमाल करें.

iPhone की बायोमेट्रिक सेफ्टी फीचर्स के साथ फेस आईडी या टच आईडी को इनेबल करें. ऐसा करने के बाद आपको अपना पासकोड किसी के सामने नहीं डालना पड़ेगा. हालांकि,अगर आपको पासकोड का इस्तेमाल करना है तो एक अल्फान्यूमेरिक पासकोड ही सिलेक्ट करें.

स्क्रीन टाइम पासवर्ड का करें इस्तेमाल

  • स्क्रीन टाइम पासवर्ड को सेफ्टी की एक ऐक्स्ट्रा लेयर का यूज करके अपनी Apple ID सिक्योरिटी को मजबूत कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
  • इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर स्क्रीन टाइम के ऑप्शन पर जाएं.
  • अब बस पासकोड सेट करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
  • कंटेंट और प्राइवेसी रिस्ट्रिक्शन पर क्लिक करें.
  • अब यहा अलॉव चेंजेस में जाकर Account Changes के ऑप्शन पर क्लिक करें और डोंट अलाव के ऑप्शन पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: कहीं कोई हैक न करले आपका अकाउंट, ऐसे बनाएं मजबूत पासवर्ड