जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज, इलाके की घेराबंदी

जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज, इलाके की घेराबंदी

सेना के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है और अंतिम जानकारी मिलने तक आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने का अभियान जारी है. बता दें कि आतंकवादियों की ओर से तलाशी दल पर गोलीबारी करने पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके के फॉरेस्ट एरिया में आतंकियों से शनिवार शाम मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों की ओर से पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी गई है ताकि आतंकी भाग न पाएं. बता दें कि जुलाई के महीने में डोडा क्षेत्र में घटनाओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादी किश्तवाड़ रेंज को पार करके दक्षिण कश्मीर के कापरान गैरोल इलाके में घुस आए थे.

राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तब से लगातार इन आतंकवादियों पर नज़र रखी है और 9 और 10 अगस्त 2024 की रात को कापरान के पूर्व में पहाड़ों के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किए गए थे, जहां ये आतंकवादी कथित तौर पर छिपे हुए थे.

आतंकवादियों ने की अंधाधुंध गोलीबारी

शनिवार को लगभग दो बजे संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिस पर सेना की तरफ से चुनौती देने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान और आसपास के दो नागरिक घायल हो गए. घायल नागरिकों का इतिहास का खंगाला जा रहा है.

आतंकियों की तलाश में जुटी सेना

यह क्षेत्र 10000 फीट से अधिक ऊंचाई पर है, यहां मोटी चट्टानें, बड़े-बड़े पत्थर, नाले हैं, जो ऑपरेशन के लिए एक गंभीर चुनौती हैं. सुरक्षा बल जानबूझकर आगे बढ़ रहे हैं और आतंकियों की तलाश में जुटे हैं. रात भर ऑपरेशन चलेगा.

चार आतंकियों के स्केच जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में ढोक (मिट्टी के घर) में देखे गए चार आतंकवादियों के स्केच शनिवार को जारी किए और उनके बारे में पुख्ता जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की. इसके साथ ही आतंकियों की धरपकड़ के लिए जिले के वन क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

आतंकवादियों ने की भारत में घुसपैठ

कठुआ में आठ जुलाई को माछेड़ी के सुदूर वन क्षेत्र में सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पांच सैनिक शहीद हो गए थे. बड़े पैमाने पर तलाश अभियान के बावजूद पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक छद्म समूह कश्मीर टाइगर्स से जुड़े आतंकवादियों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. इन आतंकवादियों ने हाल ही में भारत में घुसपैठ की थी.

पांच-पांच लाख रुपये का इनाम

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए, जिन्हें आखिरी बार कठुआ के ऊंचाई वाले इलाकों में मल्हार, बानी और सोजधर जंगलों के ढोक में देखा गया था.कठुआ पुलिस ने कहा कि हर आतंकवादी के संबंध में कार्रवाई योग्य सूचना देने वालों को पांच-पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. आतंकवादियों की पुख्ता सूचना देने वाले को भी उचित इनाम दिया जाएगा.