पुजारी जी पूजा करनी है… और चुरा ले गए बजरंगबली की मूर्ति, ऐसे आए पकड़ में
झारखंड के साहिबगंज जिले में बजरंगबली की मूर्ति चोरी होने का अनोखा मामला सामने आया है जिसमें तीन बाइक सवार चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. हालांकि मंदिर के पुजारी की तत्परता की वजह से चोरी नाकाम हो गई और दो चोर फिलहाल पकड़े गए हैं.
झारखंड के साहिबगंज जिले में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है जिसमें तीन बाइक सवार चोरों ने मंदिर के अंदर से बजरंगबली की मूर्ति चोरी करने की कोशिश की. जैसे ही मंदिर के पुजारी को मूर्ति चोरी होने का आभास हुआ उन्होंने गांव वालों को सूचना दे दी. गांव वालों ने घेराबंदी करके चोरी को नाकाम कर दिया. वहीं तीन में से एक चोर को गांव वालों ने पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया. वहीं दूसरे चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल तीसरे चोर की तलाश की जा रही है.
आस्था के साथ खिलवाड़ और पूजा के बहाने मंदिर में घुसकर बजरंगबली की अष्टधातु की मूर्ति चोरी की यह घटना हुई है जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सोतिचौकी खुटहरी में हुई है. शनिवार की सुबह राम मंदिर के पुजारी भरत लाल मंडल मंदिर का पट खोलने आए थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक मंदिर पहुंचे. इसमें से एक युवक पूजा करने के बहाने मंदिर के अंदर प्रवेश कर गया. उस शख्स ने अष्टधातु से निर्मित बजरंगबली की मूर्ति चोरी कर ली.
जब पहला साथी चोरी कर रहा था उसी वक्त उसका दूसरा साथी मंदिर के पुजारी को अपने बातों में उलझाए हुए था. जबकि तीसरा साथी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर गाड़ी पर बैठा हुआ था. तीनों युवक जब वहां से जाने लगे तो मंदिर के पुजारी को उन लोगों की हरकतों से शक हुआ. उन्होंने देखा कि मंदिर की बजरंगबली की मूर्ति चोरी हो गई है. पुजारी के अहसास होने तक तीनों युवक बाइक स्टार्ट कर भागने लगे. इसके बाद मंदिर के पुजारी ने तत्परता दिखलाते हुए ग्रामीणों को आवाज लगा दी.
मंदिर के पुजारी द्वारा आवाज लगाने के बाद ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया और उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी की. गांव वालों ने तीनों चोरों को घेर लिया लेकिन दो चोर ग्रामीण के चुंगल से खुद को छुड़ाकर भाग गए. जबकि एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया और मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है उसकी पहचान समर अली के रूप में हुई है.
वारदात में शामिल दूसरे चोर को भी तीनपहाड़ थाना के चंडीपुर गांव से पड़का जा चुका है. पकड़े गए दूसरे चोर की पहचान सौरभ कुमार मंडल के रूप में हुई है. जिसे तीनपहाड़ थाना की पुलिस के द्वारा जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है. जबकि तीसरा चोर फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.