हरियाणा: JJP ने 2 विधायकों पर लिया एक्शन, स्पीकर से की सदस्यता खत्म करने की मांग

हरियाणा: JJP ने 2 विधायकों पर लिया एक्शन, स्पीकर से की सदस्यता खत्म करने की मांग

जेजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते इन दोनों विधायकों को कई बार लीगल नोटिस दिए थे लेकिन उनका जवाब नहीं आया. अब जेजेपी ने विधानसभा स्पीकर से दोनों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग लिखित में की है.

टूट की आशंका के बीच जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने अपने दो विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग हरियाणा विधानसभा स्पीकर से की है. दो विधायकों के खिलाफ जननायक जनता पार्टी की तरफ से सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से लिखित मांग की गई.

जेजेपी के दो विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और जोगीराम सिहाग ने कुछ दिनों पहले बीजेपी के साथ सार्वजनिक तौर पर राजनीतिक मंच शेयर किया था. नरवाना में बीजेपी की रैली में रामनिवास और हिसार में जोगीराम सिहाग ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे थे.

विधायकों की पार्टी विरोधी गतिविधियों के सबूत

जेजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते इन दोनों विधायकों को कई बार लीगल नोटिस दिए थे लेकिन उनका जवाब नहीं आया. अब जेजेपी ने विधानसभा स्पीकर से दोनों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग लिखित में की है. जेजेपी ने दोनों विधायकों की पार्टी विरोधी गतिविधियों के सबूत भी स्पीकर को दिए है.

बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे

जेजेपी कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सुरजाखेड़ा और सिहाग दोनों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए प्रचार किया है और सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे हैं. उन्होंने कहा कि जेजपी के सभी 10 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने के बावजूद सुरजाखेड़ा ने बीजेपी के लिए नरवाना में जबकि सिहाग ने हिसार में प्रचार किया.

सदस्यता रद्द करने की मांग

उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों को जेजेपी के लिए प्रचार करना चाहिए था, लेकिन वो बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं. हमने उन्हें दो बार कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन हमें उनसे कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि अब पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष एक याचिका दायर की है, जिसमें दलबदल रोधी कानून के तहत जेजपी के दो विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की गई है.