यादगार मुंबई! स्नेह के लिए आभार, रैली में भीड़ देख गदगद हुए PM मोदी, शेयर किया Video
पीएम मोदी ने मुंबई के लोगों से कहा कि जब आप 20 मई को वोट देने जाएं तो अतीत में महानगर को दहला देने वाले आतंकी हमलों और सिलसिलेवार बम विस्फोटों तथा 2014 के बाद स्थिति में आए बदलाव को याद रखें. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों से मुंबईकर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को मुंबई में एक जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ देखकर प्रधानमंत्री गदगद नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो पोस्ट किया और लोगों का अभिवादन करते हुए लिखा कि यादगार मुंबई! स्नेह के लिए आभार.
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र को ‘माओवादी’ दस्तावेज बताया. उन्होंने कहा कि अगर इसे लागू किया गया तो देश की आर्थिक वृद्धि रुक जाएगी और यह भारत को दिवालियापन की ओर ले जाएगा.
Memorable Mumbai! Gratitude for the affection. pic.twitter.com/2AqTqTV12y
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2024
मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली
दरअसल महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना-भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में अपनी अंतिम रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर उसके चुनाव घोषणापत्र को लेकर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आई तो वह मंदिरों से सोना और महिलाओं के मंगलसूत्र छीन लेगी और 50 प्रतिशत विरासत कर भी लगाएगी.
कांग्रेस का माओवादी घोषणापत्र
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और खुद को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. इसके माओवादी घोषणापत्र की नजर मंदिरों के सोने और महिलाओं के मंगलसूत्र पर है. माओवादी मेनिफेस्टो आर्थिक विकास पर रोक लगाएगा और देश को दिवालियापन की ओर ले जाएगा.