Bijapur: एक के बाद एक एनकाउंटर से झुंझलाए नक्सली, 10 DRG जवानों की जारी की हिट लिस्ट
बीजापुर में पिछले कुछ महीनों से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. पिछले 4 महीनों में ही 107 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इसकी झुंझलाहट अब नक्सलियों में भी दिखाई दे रही है. नक्सलिओं ने बौखलाकर अब 10 डीआरजी जवानों की हिट लिस्ट जारी की है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पिछले कुछ महीनों से लगातार जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है, ऐसे मे अब नक्सली भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि उनका काफी नुकसान हुआ है. इसी झुंझलाहट में अब नक्सलियों की तरफ से 10 डीआरजी जवानों की हिट लिस्ट जारी की गई है. नक्सलियों ने भैरमगढ़ ब्लॉक के उसपरी और बेलगांव में पेड़ों पर पर्चे चिपकाए हैं. नक्सलियों ने इन पर्चों में डीआरजी के जवानों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक पिछले 4 महीनों में डीआरजी के जवानों ने अलग-अलग मुठभेड़ में 107 नक्सलियों को मार गिराया है. लंबे वक्त बाद ही लेकिन नक्सलियों ने इस नुकसान को स्वीकार किया है. नक्लियों ने इसके लिए प्रेस नोट भी जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने साथियों की मौत को स्वीकार किया है. वहीं निर्दोश गांव वालों की हत्या करने का आरोप भी जवानों पर लगाया है.
गांव वालों से मारपीट का आरोप
नक्सलियों ने इन पर्चों के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि डीआरजी के जवान गुंडागर्दी कर रहे हैं और निर्दोश गांव वालों को बुलाकर उनके साथ मारपीट करते हैं. ऐसे 10 डीआरजी जवान उनकी हिट लिस्ट में हैं. इतना ही नहीं नक्सलियों ने सरकारी भवनों को भी नहीं छोड़ा और उन पर भी बड़े-बड़े अक्षरों में विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने की बात लिखी है.
इंद्रवती एरिया कमेटी का नाम
नक्सलियों के इन पर्चों पर इंद्रवती कमेटी का नाम लिखा हुआ है, वहीं यह भी भैरमगढ़ एरिया कमेटी का नाम भी सामने आया है. सरकारी भवनों पर लिखे मैसेज को विधानसभा चुनाव से पहले लिखा गया था लेकिन अभी तक उन्हें हटाया नहीं गया है. नक्सलियों ने हिट लिस्ट जारी करने के अलावा गांव वालों से पुल, पुलिया और सड़क का विरोध करने की बात भी कही है. ये पर्चे हाल ही में नक्सलियों ने चिपकाए हैं.
रिपोर्ट- सुमित सेंगर / बीजापुर