आजम खान का खानदान झेल रहा है, जुबान चलाने की सजा- जया प्रदा

आजम खान का खानदान झेल रहा है, जुबान चलाने की सजा- जया प्रदा

रामपुर की पूर्व सांसद ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि राजनीति में अलग-अलग दलों के बीच मतभेद होते हैं, लेकिन सत्ता का इतना अहंकार नहीं होना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करना भूल जाएं.

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर बीजेपी नेता जया प्रदा ने तीखे प्रहार किए हैं. एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जया प्रदा रविवार को मेरठ पहुंची हुईं थी. इसी दौरान जया प्रदा ने कहा, “आजम खान को अपने पापों की सजा मिली है. महिलाओं पर बुरी नजर रखने वालों को आजम मिसाल हैं. आजम ने मेरे अंतर्वस्त्रों को लेकर टिप्पणी की थी. आजम खान ने मुझे ठुमका लगाने वाली कहा था. आज वह खुद जुबान चलाने की सजा पूरा खानदान झेल रहा है. आजम की पत्नी को जेल हुई. बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता गई. अब्दुल्ला भी आजम की तरह जुबान चलाता था.

साथ ही उन्होंने कहा, “2024 लोकसभा के आम चुनाव आजम खान की भूमिका जीरो होगी. सपा सुर्खियों में रहना चाहती है. पार्टी के अंदर अनुशासन नहीं है. सही रास्ता दिखाने के लिए अखिलेश यादव के पास टाइम नहीं है.”

नहीं होना चाहिए इतना सत्ता का अहंकार

मेरठ आईं रामपुर की पूर्व सांसद ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ”राजनीति में अलग-अलग दलों के बीच मतभेद होते हैं, लेकिन सत्ता का इतना अहंकार नहीं होना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करना भूल जाएं और गरीबों व दलितों पर अन्याय करने लगें.” आगामी 2024 के आम चुनावों के बारे में बात करते हुए जया प्रदा ने कहा कि बीजेपी एक बार फिर भारी बहुमत हासिल करेगी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.

जया प्रदा और आजम खान के बीच हुए हैं कई विवाद

बता दें कि जया प्रदा और आजम खान के बीच पहले भी कई विवाद हो चुके हैं. जया प्रदा पर की गई अभद्र टिप्पणी पर आजम खान के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. आजम खान 2019 में उनके खिलाफ रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे. तब आजम खान और जया प्रदा के बीचे तीखे वार मीडिया में काफी सुर्खियों में बने थे.

वहीं, पिछले साल हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रामपुर सदर सीट से विधायक चुने गए आजम खान को 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अभद्र भाषा देने के आरोप में तीन साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बाद से आजम खान कई बार विवादों में घिर चुके हैं.