JSSPS की एथलीट की मौत से गरमाया रांची, गुस्साए साथियों ने जमकर किया हंगामा

JSSPS की एथलीट की मौत से गरमाया रांची, गुस्साए साथियों ने जमकर किया हंगामा

सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने जेएसएसपीएस के प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) एथलीट अंजलि उरांव की रविवार की देर शाम मौत के बाद प्रशिक्षण खिलाड़ियों का आक्रोश रांची की सड़कों पर देखने को मिला. साथी एथलीट अंजलि की मौत से नाराज होकर हॉस्टल छोड़कर मुख्य सड़क पर उतर आए. जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने जेएसएसपीएस के प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

बताया जा रहा है कि रात करीब 9 बजे ब्वॉयज हॉस्टल के कैडेट्स जेएसएसपीएस प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. प्रबंधन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सभी गेट बंद करवा दिए, लेकिन खिलाड़ी बाउंड्री फांदकर जबरन सड़क पर उतर गए. उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. देर रात लगभग एक बजे समझा-बुझाकर पुलिस के द्वारा सभी खिलाड़ियों को वापस उनके हॉस्टल भेज दिया गया.

समय पर ट्रीटमेंट मिलता तो आज जिंदा होती अंजलि

प्रशिक्षु खिलाड़ियों का कहना है कि एथलीट अंजलि उरांव की तबीयत खराब होने के बावजूद उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया. जब देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तब उसे सीसीएल के गांधीनगर अस्पताल ले जाया गया. जहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोप है कि अगर समय रहते अंजलि को मेडिकल ट्रीटमेंट मिला होता, तो आज वो जिंद होती.

प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

खिलाड़ियों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सुविधाओं के नाम पर मुलभूत सुविधाएं तक नहीं दे पा रही हैं. प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने जेएसएसपीएस प्रबंधन पर लापरवाही के कारण उनकी साथी अंजली उरांव की मौत के कारण बताया है. इसके साथ ही पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है.