आज जयपुर में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, आमेर फोर्ट का दीदार करने पहुंचे, जानें दिनभर का कार्यक्रम

आज जयपुर में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, आमेर फोर्ट का दीदार करने पहुंचे, जानें दिनभर का कार्यक्रम

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी भारत यात्रा के दौरान जयपुर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि आज उनका भाषण अमेरिका-भारत संबंधों पर केंद्रित रहेगा. यह यात्रा वैश्विक व्यापार युद्ध के बीच महत्वपूर्ण है और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद है. उनके साथ उनके परिवार और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी हैं.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की अपनी पहली आधिकारिक भारतीय यात्रा पर हैं. इस दौरान वह जयपुर में हैं, जहां वह आमेर फोर्ट का दीदार करने पहुंचे हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वह यहां आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिका-भारत संबंधों पर भाषण भी देंगे. उनकी ये यात्रा 24 अप्रैल तक होगी. जेडी वेंस ने बीते दिन अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों इवान, विवेक और मैरिबेल के साथ अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की.

जेडी वेंस के जयपुर दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा की थ्री लेयर लेवल व्यवस्था की है. वेंस की सुरक्षा में 7 IPS अधिकारी, 20 एडिशनल डीसीपी, 40 एसीपी, 300 एएसआई, एसआई और सीआई लगाए गए है. इसके अलावा 2100 कांस्टेबलों को फील्ड में तैनात किया गया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर रामेश्वर सिंह ने बताया अगले 4 दिनों तक जयपुर को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बेंस के काफिले के मद्देनजर पुलिस ने अल्टरनेट रूट भी रखे हैं.

जेडी वेंस का दौरा क्यों है खास?

दरअसल, जेडी वेंस की भारत यात्रा का समय महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ग्लोबल ट्रेड वॉर के बीच हो रही है, जिसके बाद अमेरिका ने भारत सहित दुनिया भर के कई देशों पर रेसिपोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की है. पीएम मोदी और जेडी वेंस की मुलाकात के दौरान कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. भारत का मानना ​​है कि इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे.

जेडी वेंस की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब कुछ सप्ताह पहले अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने भी जियो-पोलिटिकल सम्मेलन के लिए भारत का दौरा किया था. व्हाइट हाउस के अनुसार, इस यात्रा के दौरान जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद हैं.

जेडी वेंस के जयपुर दौरे का पूरा शेड्यूल

  • सुबह 8.30 रामबाग से आमेर फोर्ट के लिए रवाना होंगे.
  • सुबह 9 बजे आमेर फोर्ट पहुंचेंगे.
  • सुबह 11.30 बजे आमेर फोर्ट से रामबाग रवाना होंगे.
  • दोपहर 12 बजे रामबाग पैलेस पहु़चेंगे.
  • दोपहर 2.30 बजे रामबाग से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के लिए रवाना होंगे.
  • दोपहर 2.45 आर आई सी पहुंचेंगे.
  • दोपहर 3 से 03.45 तक आर आई सी में बैठक को संबोधित करेंगे.
  • 3.45 आर आई सी से रामबाग के लिए रवाना होंगे.
  • 4 बजे रामबाग पहुंचेंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से भी मुलाकात होगी.

23 अप्रैल

  • सुबह 8.30 बजे रामबाग से एयरपोर्ट जाएंगे.
  • एयरपोर्ट से 9 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे.
  • 9 से दोपहर 1 बजे तक आगरा में रहेंगे और ताजमहल विजिट करेंगे.
  • 1.25 आगरा से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • 1.35 एयरपोर्ट से सिटी पैलेस के लिए रवाना होंगे.
  • दोपहर 2 बजे सिटी पैलेस पहुंचेंगे
  • 2 से 3 बजे तक सिटी पैलेस में रहेंगे

24 अप्रैल

  • 6.10 रामबाग से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
  • 6.30 एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  • 6.40 जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से वाशिंगटन रवाना होंगे.