दिल्ली: कैलाश गहलोत ने छोड़ा आम आदमी पार्टी का साथ, बीजेपी खुश, कांग्रेस ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी के मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफा देने के बाद हलचल मच गई है. बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कैलाश गहलोत के इस कदम को साहसिक बताया है. वहीं, कपिल मिश्रा ने कहा, केजरीवाल गैंग की लूट और झूठ के खिलाफ कैलाश गहलोत का ये कदम स्वागत योग्य है.
आम आदमी पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के मंत्री और आप नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी ने प्रतिक्रिया करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर खुशी जाहिर की है और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
दिल्ली विधानसभा के चुनाव नजदीक है, ऐसे समय में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने शीशमहल से लेकर यमुना की सफाई तक का जिक्र किया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पत्र पोस्ट कर कहा, शीशमहल जैसे कई शर्मनाक विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा, हम लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय सिर्फ अपने राजनीतिक एजेंडा के लिए लड़ रहे हैं. अब यह साफ है कि अगर दिल्ली सरकार अपना ज्यादा समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए प्रगति नहीं हो सकती.
“कैलाश गहलोत ने साहसिक कदम उठाया”
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे को साहसिक कदम बताया है. उन्होंने कहा, कैलाश गहलोत ने साहसिक कदम उठाया है. कैलाश गहलोत दिल्ली को लूटने के भागीदार नहीं बनना चाहते हैं. शीशमहल के नाम पर अय्याशी का समान जुटाया, यमुना के सफाई का पैसा केजरीवाल पी गए.
— Kailash Gahlot (@kgahlot) November 17, 2024
कपिल मिश्रा ने इस्तीफा का किया स्वागत
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे में उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि भ्रष्टाचार के कारण आम आदमी पार्टी और सरकार में रहना असंभव हो गया है. केजरीवाल गैंग की लूट और झूठ के खिलाफ कैलाश गहलोत का ये कदम स्वागत योग्य है. दिल्ली की हर विधानसभा में AAP के कार्यकर्ता अब पार्टी छोड़ रहे हैं.
जनता नाराज़ है झूठ और लूट का खेल अब बहुत हुआ
आज मंत्री कैलाश गहलोत ने आख़िर सच को मान लिया
साहसिक निर्णय का स्वागत किया जाना चाहिए
आम आदमी पार्टी डूबता जहाज़ है pic.twitter.com/1HXJw9NcUv
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 17, 2024
साथ ही कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, जनता नाराज है झूठ और लूट का खेल अब बहुत हुआ. आज मंत्री कैलाश गहलोत ने आखिर सच को मान लिया. साहसिक निर्णय का स्वागत किया जाना चाहिए. आम आदमी पार्टी डूबता जहाज है.
“केजरीवाल के साथ अब कोई रहना नहीं चाहेगा”
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस्तीफे पर कहा, जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का चाल-चलन है, दिल्ली के लोगों के जीवन को उन्होंने जिस तरह से नारकीय बनाया है, हो सकता है कि उनके साथ रहने वाले बहुत सारे लोगों के विचार अब उनसे मेल ना खाते हों. इसका मतलब ये है कि कैलाश गहलोत कहीं न कहीं अरविंद केजरीवाल के उस पाप में खुद को नहीं रखना चाहते. मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल के साथ कोई भी जिसके अंदर थोड़ी भी अच्छाई बची होगी वो अब रहना नहीं चाहेगा.”