कर्नाटक: ड्राइवर को आई झपकी, मिनी बस और ट्रक में टक्कर, 13 की मौत, 2 घायल
सवदत्ती से देवी यल्लम्मा के दर्शन करके लौट रहे यात्रियों की मिनी बस, ट्रक से जाकर भिड़ गई. बस में सवार 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि, दो अन्य घायलों की हालत गंभीर है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
कर्नाटक में हावेरी जिले के ब्यादगी तालुक में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में एक मिनी बस, ट्रक से टकरा गई. दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया. इस हादसे का शिकार हुए लोग बेलगावी जिले के सवदत्ती से देवी यल्लम्मा के दर्शन करके लौट रहे थे.
घायलों की भी हालत गंभीर है, फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बस ड्राइवर को झपकी लग जाने के कारण उसने मिनी बस को खड़े हुए ट्रक के पास ले जाकर ठोक दिया. यह घटना सुबह करीब चार बजे हुई. जब सभी माता के दर्शन करके वापस लौट रहे थे.
मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला
ब्यादगी तालुक में गुडेनहल्ली क्रॉस के पास देवी का दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ यह घटना घटी. घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे हुए लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. बस में सभी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में फंसा हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वैन में कुल 17 लोग सवार थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.