जम्मू-कश्मीर: कठुआ में जैश-ए-मोहम्मद के दो टॉप कमांडर ढेर, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
Kathua Khandar Encounter: कठुआ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. ये दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर थे. मुठभेड़ अभी भी जारी है. आतंकियों के खिलाफ ये ऑपरेशन कठुआ के खंडारा इलाके में चल रहा है.
जम्मू रीजन के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. ये दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर थे. इनके पास सेएक एम-4 और एक एके सीरीज की राइफल, गोला-बारूद और खाद्य सामग्री बरामद हुई है. मुठभेड़ अभी भी जारी है. आतंकियों के खिलाफ ये ऑपरेशन कठुआ के खंडारा इलाके में चल रहा है.
जम्मू रीजन में मौजूद आतंकियों की तलाश और खात्मे के लिए सुरक्षाबलों की टीमें अलग-अलग इलाकों लगातार ऑपरेशन चला रही हैं. इ ऑपरेशन को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमें अंजाम दे रही हैं. इसी कड़ी में कठुआ में भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
खंडारा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का मिला था इनपुट
बुधवार को खंडारा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू की. इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग की. इस पर सतर्क जवानों ने मोर्चा संभाला. कई घंटे चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है.
आतंकियों का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी
कठुआ जिलों के इस संवेदनशील क्षेत्र सुरक्षाबलों को ये बड़ी कामयाबी मिली है. बारिश और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच सुरक्षाबल आतंकवादियों और तक पहुंचे और उनका खात्मा किया है. मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में गोला-बारूद, खाने-पीने की चीजों के साथ ही एक बार फिर एम-4 राइफल मिली है.
इस इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के दो टॉप कमांडर का खात्मा करना, सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है. सीमा पार से लगातार जम्मू रीजन को दहलाने और अशांति फैलाने की साजिश रची जा रही हैं. इसके लिए पाकिस्तान आतंकियों की मदद कर रहा है. जम्मू रीजन में कई आतंकी सक्रिय है. इसमें आतंकी संगठनों के कई टॉप कमांडर हैं.