Khatron Ke Khiladi 12 : फैजल शेख हुए शो से बाहर, रोहित शेट्टी भी रह गए दंग

Khatron Ke Khiladi 12 : फैजल शेख हुए शो से बाहर, रोहित शेट्टी भी रह गए दंग

खतरों के खिलाड़ी 12 में फिर एक बार शॉकिंग एलिमिनेशन देखने मिला. हर स्टंट बड़ी आसानी से करने वाले फैजल शेख अब रोहित शेट्टी के इस शो से बाहर हो गए थे.

टिकटॉक से मशहूर हुए खतरों के खिलाड़ी 12 कंटेस्टेंट मिस्टर फैजु यानी एक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल शेख अब शो से बाहर हो गए हैं. एलिमिनेशन राउंड में फैसल और कनिका मान के बीच हुईं काटे की टक्कर में फैजल शेख को शो से बाहर होना पड़ा. ये फैसला सभी के लिए बड़ा शॉकिंग था. शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी स्टंट के आखिर में रिजल्ट देख बिलकुल दंग रह गए. उन्होंने फैजल को गले लगाया. रोहित शेट्टी को हमेशा से ही फैजल का स्टंट परफॉर्म करने का अंदाज पसंद आया है.

झलक में भी नजर आएगा कमाल

हालांकि सूत्रों की माने तो फैजल का खतरों के खिलाड़ी का सफर अब तक खत्म नहीं हुआ है. जल्द ही बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री वो शो में प्रवेश करते हुए नजर आएंगे. सिर्फ खतरों के खिलाड़ी ही नहीं जल्द ही ये टैलेंटेड सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब ‘झलक दिखला जा’ में भी नजर आने वाले हैं. ये फैजु के करियर के लिए एक बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है. अपने इस नए सफर के लिए फैजल भी काफी एक्ससाइटेड हैं.

यहां देखिए खतरों के खिलाड़ी के वीडियो