परी चौक से गुजरने वाले ध्यान दें… किसान आंदोलन की वजह से डायवर्ट होंगे ये रूट्स

परी चौक से गुजरने वाले ध्यान दें… किसान आंदोलन की वजह से डायवर्ट होंगे ये रूट्स

गौतमबुद्धनगर में एक बार फिर से किसानों के आंदोलन का असर देखने को मिल सकता है. 30 दिसंबर को किसान संघ परी चौक के पास धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं जिसकी वजह से नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है.

गौतमबुद्धनगर में एक बार फिर से किसानों के आंदोलन का असर देखने को मिल सकता है. इसके लिए गौतमबुद्धनगर की यातायात पुलिस ने लोगों के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. एडवायजरी में 30 दिसंबर के लिए ट्रैफिक रूट्स दिए गए हैं जिन्हें फॉलो करके दिल्ली आने-जाने वालों के लिए सहूलियत रहेगी. परी चौक से निकलने वालों के लिए अलग-अलग रूट्स पर डायवर्सन किया गया है.

एडवायजरी में लिखा है कि किसान 30 दिसंबर को एक बार फिर से जीरो पॉइंट पर यानी परी चौक के पास धरना प्रदर्शन किया जाना है. किसानों के धरना प्रदर्शन की वजह से परी चौक से गुजरने वाले लोगों से पुलिस ने ज्यादा से ज्यादा मेट्रो इस्तेमाल करने की अपील की है. वहीं अपने निजी वाहनों से चलने वाले लोगों के लिए अलग-अलग रूट्स डायवर्ट किए गए हैं ताकि आम लोगों को धरना की वजह से ज्यादा परेशानी न उठानी पड़े.

पुलिस ने जो वैकल्पिक मार्ग जारी किए हैं वह हैं;-

  1. चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे हैं तो सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से होकर गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 के रास्ते संदीप पेपर मिल चौक जाएं और वहां से झुण्डपुरा चौक से ग्रेटर नोएडा की ओर पहुंचा जा सकता है.
  2. जो लोग DND बॉर्डर से दिल्ली जा रहे हैं उनके लिए फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सैक्टर 18 होकर एलीवेटेड रोड वाले रूट को इस्तेमाल करना चाहिए तब जाकर वह दिल्ली तक आसानी से पहुंच सकते हैं.
  3. जो वाहन दिल्ली के कालिन्दी बॉर्डर से परी चौक की तरफ जा रहे हैं, उन्हें महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर निकलने की सलाह दी गई है.
  4. जिन लोगों को नोएडा से ग्रेटर नोएडा सूरजपुर जाना है वह परी चौक पर यातायात से बचने के लिए गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से होकर गुजर सकते हैं.
  5. यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की ओर जाने वाले लोग जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर या फलैदा कट से नीचे आकर पुस्ता तिराहा से होण्डा सीएल चौक के रास्ते सिरसा गोल चक्कर से पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से डासना होकर निकल सकते हैं.
  6. पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए सिरसा से नहीं बल्कि दादरी या डासना से निकलकर आगे बढ़ सकते हैं.
  7. सूरजपुर दुर्गा टॉकीज से नोएडा जाने वाले एलजी गोल चक्कर से शारदा गोल चक्कर, एक्सपोमार्ट गोल चक्कर, आईएफएस विला गोल चक्कर होकर निकल सकते हैं.
  8. सूरजपुर दुर्गा टॉकीज की ओर से कासना सिरसा की तरफ जाने के लिए अल्फा कॉमर्शियल से बांई तरफ 130 मीटर मार्ग का उपयोग कर सकते हैं.
  9. सिरसा कासना से परी चौक जाने वाले होन्डा सीएल चौक से राइट से नट मढैया गोल चक्कर क्रॉस करके 130 मीटर मार्ग से निकल सकेंगे.
  10. आपातकालीन वाहनों को डायवर्ट किए गए रास्तों से सुरक्षित भेजा जायेगा. इसके बाद भी अगर कोई यातायात समस्या में फंस जाए तो उसे 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं.