‘ओम जय जगदीश हरे…’ महाकुंभ पहुंचे विदेशियों ने गाया भजन, आज हो रहा अमृत स्नान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 आयोजित हो रहा है, जहां पहले ही दिन करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई. वहीं आज 13 अखाड़ों के संत महाकुंभ में अमृत स्नान करेंगे. प्रशासन ने भी सिक्योरिटी को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 का आज यानी मंगलवार को दूसरा दिन है. सोमवार को पहले दिन महाकुंभ में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई, जहां 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहले दिन महाकुंभ पहुंचे. उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, आज मकर संक्रांति है और पहला अमृत स्नान भी है. श्रद्धालुओं ने संगम में आकर पवित्र स्नान किया.
महाकुंभ में मंगलवार को सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु-संत पहुंचे. सभी अखाड़ों के साधु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे. स्नान का समय आज 3 बजे तक है. पहले दिन महाकुंभ में कई देशों से श्रद्धालु पहुंचे थे और आज भी अलग-अलग देशों से श्रद्धालु महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पहुंचे हैं.
#WATCH | Prayagraj | A group of foreign devotees sing ‘Om Jai Jagdish Hare’ as they attend #MahaKumbh2025 – the biggest gathering of human beings pic.twitter.com/LSVVDuPupU
— ANI (@ANI) January 13, 2025
इटली से भी आज श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं भारत में आकर बहुत खुश हूं क्योंकि मुझे भारत से प्यार है. मैं कुंभ मेले में आकर बहुत खुश हूं. मैं छठी बार भारत आई हूं. विदेश से आए श्रद्धालुओं के एक ग्रुप ने ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाया.
#WATCH | #MahaKumbh2025, Prayagraj | Shri Kamlanand Giri Maharaj of Panchayati Akhada Mahanirvani, says, “It’s been a long tradition – all the akhadas take holy dip one after another. This Maha Kumbh is an auspicious occasion where people of Sanatan Dharm unite and pray…” pic.twitter.com/puiLl2NM64
— ANI (@ANI) January 13, 2025
बेल्जियम से प्रयागराज महाकुंभ में आईं एक श्रद्धालु ऑरोरा ने कहा कि यह बहुत शांतिपूर्ण है. हम वास्तव में कुंभ मेले के उत्साह को महसूस कर सकते हैं. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं.
#WATCH | Prayagraj, UP: #MahaKumbhMela2025