‘ओम जय जगदीश हरे…’ महाकुंभ पहुंचे विदेशियों ने गाया भजन, आज हो रहा अमृत स्नान

‘ओम जय जगदीश हरे…’ महाकुंभ पहुंचे विदेशियों ने गाया भजन, आज हो रहा अमृत स्नान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 आयोजित हो रहा है, जहां पहले ही दिन करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई. वहीं आज 13 अखाड़ों के संत महाकुंभ में अमृत स्नान करेंगे. प्रशासन ने भी सिक्योरिटी को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 का आज यानी मंगलवार को दूसरा दिन है. सोमवार को पहले दिन महाकुंभ में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई, जहां 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहले दिन महाकुंभ पहुंचे. उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, आज मकर संक्रांति है और पहला अमृत स्नान भी है. श्रद्धालुओं ने संगम में आकर पवित्र स्नान किया.

महाकुंभ में मंगलवार को सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु-संत पहुंचे. सभी अखाड़ों के साधु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे. स्नान का समय आज 3 बजे तक है. पहले दिन महाकुंभ में कई देशों से श्रद्धालु पहुंचे थे और आज भी अलग-अलग देशों से श्रद्धालु महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पहुंचे हैं.

इटली से भी आज श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं भारत में आकर बहुत खुश हूं क्योंकि मुझे भारत से प्यार है. मैं कुंभ मेले में आकर बहुत खुश हूं. मैं छठी बार भारत आई हूं. विदेश से आए श्रद्धालुओं के एक ग्रुप ने ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाया.

बेल्जियम से प्रयागराज महाकुंभ में आईं एक श्रद्धालु ऑरोरा ने कहा कि यह बहुत शांतिपूर्ण है. हम वास्तव में कुंभ मेले के उत्साह को महसूस कर सकते हैं. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं.