किसी ने पीछे से दिया धक्का या खुद गिर गईं ममता… CM के साथ आखिर क्या हुआ?
कोलकाता के एसएसकेएम के निदेशक मनिमॉय बनर्जी ने कहा कि पीछे से धक्का लगने के कारण ममता बनर्जी गिर गईं. अस्पताल के अधिकारी के इस बयान से खलबली मच गई है और कोलकाता पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कालीघाट स्थित अपने घर में पीछे से धक्का लगने से गिर गईं. यह बात एसएसकेएम अस्पताल के अधिकारियों ने कहीं. मुख्यमंत्री के गुरुवार को अस्पताल से घर लौटने के बाद एसएसकेएम के निदेशक मनिमॉय बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री के माथे पर तीन और नाक पर एक टांके लगे हैं. मनिमॉय ने कहा कि पीछे से धक्का लगने के कारण ममता बनर्जी गिर गईं. उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री को शाम करीब साढ़े सात बजे अस्पताल लाया गया. उनके सिर पर चोट लगी हैं. माथे पर गहरा घाव है. घाव से काफी खून भी निकला है.”
उन्होंने आगे कहा, ”अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग, मेडिसिन और कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख ने मुख्यमंत्री को देखा. घाव पर ड्रेसिंग लगाई गई. ईसीजी, सीटी स्कैन समेत कई शारीरिक परीक्षण किए गए. उन्हें रात भर अस्पताल में रुकने की सलाह दी गई. लेकिन वह घर वापस जाना चाहती थी. इसलिए उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई.”
ये भी पढ़ें
दूसरी ओर, अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें किसी ने पीछे से धक्का नहीं दिया है. बल्कि सिर घूमने के कारण उन्हें ऐसा अनुभव हो सकता है कि किसी ने पीछे से धक्का दिया है.वह लड़खड़ा गईं और गिर गई हैं. इससे उन्हें चोट लगी हैं.
कोलकाता पुलिस ने शुरू की जांच
दूसरी ओर, कोलकाता पुलिस मुख्यमंत्री की दुर्घटना की प्रारंभिक जांच शुरू कर रही है. पीछे से धक्का दिए जाने की जानकारी कोलकाता पुलिस कमिश्नर को दी गई है. कोलकाता पुलिस की एक विशेष टीम पूरी घटना की जांच कर रही है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर साइंटिफिक विंग और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी.
ममता बनर्जी गुरुवार दोपहर एकडलिया में सुब्रत मुखर्जी की पूर्ण प्रतिमा का अनावरण करने गईं थी. वहां से वह अपने घर कालीघाट लौट आईं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह कब और कैसे यह घटना घटी. उस वक्त अभिषेक बनर्जी घर में मौजूद थे. मैनागुड़ी का कार्यक्रम पूरा कर कोलकाता लौटने के बाद वे कालीघाट गये थे. घायल ममता बनर्जी को अभिषेक की कार से एसएसकेएम ले जाया गया. वहां टांके लगाने और जरूरी इलाज के बाद ममता को वापस घर लाया गया.
टीएमसी ने ममता की तस्वीर की पोस्ट, मची खलबली
Our chairperson @MamataOfficial sustained a major injury. Please keep her in your prayers