बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हादसे का शिकार, सिर पर लगी चोट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को अपने आवास पर गिर गईं. इससे उनके सिर पर चोट लग गई. उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया है, जहां चिकित्सा के बाद वह वापस घर लौट गई हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीहादसे का शिकार हो गई हैं. तृणमूल कांग्रेस की ओर से ममता बनर्जी की फोटो जारी करते हुए ये जानकारी दी गई है. टीएमसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है. पार्टी की ओर से जो फोटो जारी की गई है, उसमें ममता बनर्जी अस्पताल में बेड पर लेटी दिख रही हैं और उनके माथे से खून निकल रहा है. सीएम ममता बनर्जी का इलाज कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में चल रहा है. उन्हें एसएसकेएम अस्पताल के वुडवर्न वार्ड के 12 नंबर केबिन में भर्ती कराया गया था. बाद में चिकित्सा के बाद वह घर लौट गई हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दिन ममता बनर्जी राज्य सचिवालय नबान्न गई थीं. वहां से एकडलिया गयीं. जहां स्वर्गीय सुब्रत मुखोपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया. सूत्रों के मुताबिक इसके बाद ममता घर चली गईं. आज उनका कोई अन्य कार्यक्रम नहीं था. बताया जा रहा है कि ट्रेड मिल पर चलते समय हादसा यह हादसा हुआ था.
ये भी पढ़ें
इसके पहले विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी. उन्होंने पैर में प्लास्टर के साथ चुनाव प्रचार किया था.
कालीघाट स्थित अपने आवास पर गिरकर घायल हुईं ममता
Our chairperson @MamataOfficial sustained a major injury. Please keep her in your prayers