संसद में सुरक्षाकर्मियों के कई पद खाली, सर्वदलीय बैठक में उठा सुरक्षा का मुद्दा

संसद में सुरक्षाकर्मियों के कई पद खाली, सर्वदलीय बैठक में उठा सुरक्षा का मुद्दा

संसद में बुधवार को विजिटर गैलरी से कूदकर दो युवकों ने संसद में स्मोक स्टिक से धुआं फैला दिया था. संसद के बाहर भी एक युवक और एक महिला ने वहीं किया था जो अंदर हुआ. इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी सिलसिले में बुधवार शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें संसद की सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया.

संसद की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के बाद शाम को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पार्लियामेंट की सुरक्षा का मुद्दा उठा. तय हुआ कि लोकसभा सचिवालय की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. इसके अलावा गृहमंत्रालय के स्पेशल सेक्रेटरी को भी ओवरऑल सिक्योरिटी रिव्यू के लिए लिखा जाएगा. संसद के सुरक्षाकर्मियों के खाली पदों पर भी चर्चा हुई. सामने आया कि संसद में जितने सुरक्षा अधिकारी होने के चाहिए, उससे काफी कम हैं.

संसद में बुधवार को विजिटर गैलरी से कूदकर दो युवकों ने संसद में स्मोक स्टिक से धुआं फैला दिया था. इसके बाद सांसदों और सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. इन युवकों से पूछताछ की जा रही है. एक युवक और एक महिला को संसद के बाहर से भी स्मोक स्टिक का इस्तेमाल करने पर पकड़ा गया है. इस मामले में शाम को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक में नेताओं ने संसद की सुरक्षा का मुद्दा उठाया.

खालिस्तानी आतंकी पन्नू का उठा मुद्दा

सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी की तरफ से एसटी हसन ने संसद में एयरपोर्ट की तरह ही स्क्रीनिंग मशीन लगाने की मांग की. आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने खालिस्तानी पन्नू का मुद्दा उठाकर संसद में मची इस अफरा तफरी की जांच करोन की मांग की. दरअसल छह दिन पहले ही आतंकी पन्नू ने 13 दिसंबर को संसद में बड़ा हमला करने की बात कही थी. इसके अलावा सांसदों ने सबके लिए अलग एंट्री गेट की मांग की. ये भी कहा कि सिक्योरिटी स्टाफ की बहाली होनी चाहिए.

सुरक्षाकर्मियों के कई पद खाली

संसद में सुरक्षाकर्मियों की कमी है. बताया जाता है कि संसद में सुरक्षाअधिकारी और कर्मियों के कुल 301 पद हैं, लेकिन इनमें से महज 176 पर ही तैनाती है. इनमें स्पेशल डायरेक्टर, जॉइंट डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर का कोई पद रिक्त नहीं है, लेकिन सिक्योरिटी ऑफिसर के 5, असिस्टेंट सिक्योरिटी आफिसर के 12 पद खाली हैं. सिक्योरिटी असिस्टेंट ग्रेड 1 के 45 और ग्रेड-2 के 63 कर्मी कम हैं.

प्रताप सिम्हा पर कार्रवाई की मांग

सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने अपने सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन का हवाला दिया और भाजपा सदस्य प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. तर्क दिया गया कि लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदने वाले लोगों का पास सिम्हा की अनुशंसा पर बना था. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में विभिन्न खामियों का जिक्र किया था.

ये भी पढ़ें: सवाल तो उठेंगे चार लेयर का सुरक्षा घेरा, फिर भी किसी को नहीं मिला स्मोक बम