UP: पहले टेंपो और कार में टक्कर, फिर पीछे से आए डंपर ने कुचला; 4 लोगों की दर्दनाक मौत

मथुरा के जैत थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. शनिवार दोपहर देवी आटस छटीकरा मार्ग पर एक टेंपो और थार कार में टक्कर हो गई, जिससे कई लोग सड़क पर गिर गए और इसी बीच पीछे से आ रहे एक डंपर ने उन्हें कुचल दिया.
मथुरा के जेट थाना क्षेत्र से भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. शनिवार दोपहर देवी आटस छटीकरा मार्ग पर एक टेंपो और थार की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद पीछे आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कई लोगों को रौंद दिया. घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मथुरा जैत थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. देवी आटस छटीकरा मार्ग पर दोपहर में तेज रफ्तार टेंपो और थार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टेंपो सवार कई लोग सड़क पर आ गिरे, इस बीच पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया. कई सवारियां तो डंपर के टायरों के बीच फंस गई, जिन्हें बहुत ही मुश्किल से बाहर निकाला गया. जैसे ही एक्सीडेंट हुआ आसपास के गांव में हल्ला मच गया और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए.
मथुरा में भीषण सड़क हादसा
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने डंपर और टेंपो को अपने कब्जे में लेकर घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही जब यह हादसा हुआ तो चारों तरफ चीख पुकार मच गई थी. हादसा इतना भयानक था कि पुलिस को बॉडी के अंश सड़क से खरोंच-खरोंच कर निकालने पड़े हैं. डंपर के टायर में फंसने से शव सड़क पर घिस चुके थे.
नहीं हो सकी मृतकों की पहचान
अभी तक हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो चुकी है. पुलिस लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के पार्ट्स 100 से 150 मीटर की दूरी तक बिखरे हुए सड़क पर दिखाई दिए. वहीं, पुलिस ने मौके पर क्रेन को बुलाकर काफी मेहनत के बाद रोड को क्लियर करके आवागमन चालू कराया है. इस पूरी घटना पर सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.