खुजली वाला पाउडर छिड़क झपट लिया रुपयों से भरा बैग, दिनदहाड़े लूट से रांची में हड़कंप; सामने आया CCTV फुटेज

खुजली वाला पाउडर छिड़क झपट लिया रुपयों से भरा बैग, दिनदहाड़े लूट से रांची में हड़कंप; सामने आया CCTV फुटेज

रांची के वीआईपी क्षेत्र में दिनदहाड़े 3 लाख रुपये की लूट की घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. सहजानंद चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से पैसे से भरा बैग लूट लिया है. घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

किसी भी राज्य की सबसे सुरक्षित शहरों में से एक उसकी राजधानी होती है, लेकिन ऐसा लगता है मानो झारखंड की राजधानी रांची अब सुरक्षित शहरों की श्रेणी से बाहर हो चुकी है. राजधानी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब दिनदहाड़े हत्या, लूट, किडनैपिंग और रेप जैसे ही घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही एक मामला रांची के वीआईपी इलाकों में से अरगोड़ा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सहजानंद चौक के पास से सामने आया है, जहां बाइक सवार बदमाश एक व्यक्ति से 3 लाख रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास मनोरंजन नाम के एक व्यक्ति से दिनदहाड़े तीन लाख रुपये लूट की घटना सामने आई है. मनोरंजन रांची के ही कचहरी स्थित बैंक से 3 लाख रुपए निकाल कर अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान बैंक से निकलने के वक्त ही उनके शरीर पर बदमाशों ने धोखे से खुजली पाउडर डाल दिया था. जिस कारण उनके शरीर पर खुजली होने लगी. इसी बीच दो बाइक सवार बदमाश पैसों से भरे बैग को झपट्टा मार कर फरार हो गए.

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

राजधानी रांची के वीआईपी इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट कांड की घटना से वहां हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अरगोड़ा थाना की पुलिस और पीसीआर के जवानों ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बता दे कि जिस स्थान पर लूट कांड की घटना हुई है वह जगह वीआईपी इलाका है और यहां से पुलिस थाना महज 200 से 300 मीटर की दूरी पर है.

रांची के VIP इलाके में लाखों की लूट

प्रतिदिन इस सड़क से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल, झारखंड के सभी मंत्री सहित न्यायिक कार्यों से जुड़े अधिकारी और राज्य के वरिष्ठ पदाधिकारी गुजारा करते हैं. सुरक्षा की बात करें तो अक्सर वहां पर थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी मौजूद रहती है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में ट्रैफिक के जवान भी मुस्तैद रहते हैं. बावजूद इसके वीआईपी इलाके से हुई लूट कांड की घटना ने राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर एक बार सवाल खड़ा कर दिए हैं.