दूल्हों को कर रही थी रिजेक्ट, जब सामने आई बेटी की सच्चाई तो परिजन पहुंच गए थाने, फिर…

दूल्हों को कर रही थी रिजेक्ट, जब सामने आई बेटी की सच्चाई तो परिजन पहुंच गए थाने, फिर…

मेरठ की दो सहेलियां दिल्ली में एक साथ रह रही थीं. दोनों को आपस में प्यार हो गया. फिर उन्होंने आपस में शादी भी कर ली. दोनों के परिवारों को लंबे समय तक इस बात की भनक नहीं लगी. फिर कैसे इस रिलेशनशिप का खुलासा हुआ, चलिए जानते हैं यह कहानी विस्तार से...

उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला… यहां दो लड़कियां 12वीं तक साथ में पढ़ीं. दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि उन्होंने साथ में ही दिल्ली में जाकर नौकरी ढूंढनी शुरू की. दोनों को एक ही कंपनी में क्लर्क की नौकरी भी मिल गई. मेरठ से दिल्ली रोज आने के बजाय उन्होंने कंपनी के पास ही एक फ्लैट किराए पर लिया. दोनों सहेलियां यहीं पर रहने लगीं. लेकिन साथ रहते-रहते ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई, दोनों को पता भी नहीं चला. उनके बीच समलैंगिक रिश्ते बने फिर दोनों ने आपस में शादी कर ली.

शादी के बाद दोनों सहेलियां पति-पत्नी बनकर जीवन व्यतीत करने लगीं. दोनों के परिवारों को इस बात की भनक तक नहीं लगी. लेकिन दोनों के ही माता-पिता उधर अपनी-अपनी बेटियों की शादी के लिए दूल्हा ढूंढ रहे थे. फिर एक दिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि दोनों सहेलियों के परिवारों को उनकी शादी की भनक लग गई. एक युवती के परिजनों ने तो थाने जाकर खूब हंगामा भी किया. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कहा- लड़कियां बालिग हैं. हम इस केस में कुछ नहीं कर सकते. दोनों ही लड़कियों के घर वाले अब टेंशन में हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आगे वो क्या करें.

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के जानी थाना और रोहटा थाना क्षेत्र की सीमा से जुड़े दोनों गांवों की अलग-अलग जाति की दोयुवतियों ने क्षेत्र के ही एक कॉलेज से बारहवीं तक साथ-साथ पढ़ाई की. इसके चलते दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. पढ़ाई के बाद दोनों ही युवतियां दिल्ली की एक कंपनी में बतौर क्लर्क नौकरी करने लगींय दोनों एक साथ किराए पर मकान लेकर रहने लगीं. इन दोनों के बीच समलैंगिक संबंध बन गए. इसके चलते दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं और दिल्ली में ही शादी रचा ली. दोनों के परिवारों को इसकी भनक तक नहीं लगी.

एक युवती के परिजनों ने दी शिकायत

मंगलवार को दोनों दिल्ली से निकलीं फिर एक युवती के घर पहुंचीं. दूसरी युवती के परिजनों को कुछ दिन से अपनी बेटी और उसकी सहेली पर शक हो रहा था. बेटी उनके फोन भी नहीं उठा रही थी. जो भी रिश्ता उसे बताओ वो दूल्हों को रिजेक्ट कर दे रही थी. जब गांव भी आई तो वो अपने घर न आकर सहेली के घर रहने लगी. इसलिए उन्होंने अपनी बेटी के अपहरण की सूचना डायल 112 पर दी. डायल 112 और रोहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों युवतियां पति-पत्नी के रूप में रह रही हैं. पुलिस ने जब यह बात युवती के परिजनों को बताई, तो वो हैरान रह गए.

युवती के परिजन भोला झाल पुलिस चौकी पर पहुंचे और हंगामा कर कार्रवाई की मांग की. रोहटा थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गौतम का कहना है कि समलैंगिक संबंधों के चलते दोनों ने शादी कर ली है, वह अपनी इच्छा से साथ रह रही हैं.

‘गांव नहीं आने देंगे’

परिजनों के साथ चौकी पहुंचे लोगों ने कहा कि यह समाज के लिए घातक है. युवतियों के इस कदम से बच्चों पर गलत असर पड़ेगा. पुलिस और समाज के लोगों को साथ बैठकर इस मामले पर विचार करने की जरूरत है. साथ ही बच्चों को भी अच्छे और बुरे की सीख देनी चाहिए. युवतियों को समझाकर अलग रहने के लिए मनाना होगा. लोगों ने चेतावनी दी कि यदि युवतियां अब भी साथ रहती हैं, तो इन्हें गांव में नहीं आने दिया जाएगा. दोनों के खिलाफ थाने में भी शिकायत की जाएगी.