Travel: दुनिया के सबसे छोटे और खूबसूरत Towns, भारत की इस जगह का भी नाम
World Iconic Small Towns: आपने दुनिया की कई बड़ी जगहों के बारे में सुना होगा. आज आपको दुनिया के सबसे छोटी जगहों की सैर करवाएंगे.
पूरी दुनिया में ऐसी जगहें हैं, जिनकी खूबसूरती की तारीफ किए बिना आप रह नहीं पाएंगे. अब तो आपने दुनिया की बड़ी-बड़ी जगहों के बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे Towns के बारे में बताना वाले हैं. इन जगहों में भारत के चेरापूंजी का नाम भी शामिल है.
Oia, Greece: ग्रीस की ये जगह बॉलीवुड के कई सेलेब्स का फेवरेट डेस्टिनेशन है. रात के समय इस छोटी सी जगह का नजारा बेहद अद्भुत दिखता है. यहां सनसेट देखना बेहद शानदार लगता है.
Shirakawa-go: शिराकावा-गो जापान के Ōno जिले में है. इस जगह सबसे ज्यादा बर्फबारी होती है. हर साल यहां करीब 400 इंच की बर्फबारी होती है. ये भी दुनिया का सबसे छोटे टाउन में गिना जाता है.
Gordes, France: फ्रांस गोर्ड टाउन को पर्यटक बेहदपसंद करते हैं. गर्मियों के सीजन में यहां दूर-दूर से लोग आते हैं. इस जगह में आपको चर्च और मोनेस्ट्री भी देखने को मिलेगी.