मुंबई: सोसायटी की मीटिंग में बवाल… चेयरमैन ने धक्का देकर गिराया, युवक की छाती पर बैठा और चबा गया अंगूठा

मुंबई: सोसायटी की मीटिंग में बवाल… चेयरमैन ने धक्का देकर गिराया, युवक की छाती पर बैठा और चबा गया अंगूठा

मुंबई की एक सोसायटी की बैठक में चेयरमैन ने कुछ ऐसा किया कि सभी सदस्य हैरान रह गए. मामूली विवाद में सोसायटी चेयरमैन ने एक सदस्य के साथ ना केवल मारपीट की, बल्कि उसकी छाती पर बैठकर उसका अंगूठा चबा गया. मुंबई पुलिस ने अब आरोपी चेयरमैन के खिलाफ केस दर्ज किया है.

मुंबई के दहिसर पश्चिम की एक सोसायटी में हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां सोसायटी की बैठक के दौरान एक सदस्य के साथ चेयरमैन की गर्मागर्म बहस हुई. देखते ही देखते बहस झगड़े में तब्दील हो गई. इसके बाद सोसायटी के चेयरमैन ने सदस्य को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और फिर खुद उसकी छाती पर बैठकर मारपीट करते हुए उसके बाएं हाथ का अंगूठा चबा गया. इस संबंध में पीड़ित सदस्य ने पुलिस में शिकायत दी है.

पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. मामला म्हात्रे वाड़ी स्थित अमरनाथ अपार्टमेंट सोसायटी का है. रविवार की दोपहर सोसायटी के चेयरमैन नित्यानंद परिहार ने सदस्यों की मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में सभी सदस्य अपनी अपनी बातें रख रहे थे. इसी दौरान एक सदस्य आदित्य देसाई ने अपनी समस्या उठाई और इसके लिए चेयरमैन को जिम्मेदार बताया. इसी बात को लेकर दोनों में काफी बहस हुई.

दांतों से चबा गया अंगूठा

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सोसायटी के चेयरमैन अपनी जगह से उठे और आदित्य देसाई को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इतने से भी मन नहीं भरा तो चेयरमैन नित्यानंद परिहार मारपीट करते हुए आदित्य देसाई की छाती पर बैठ गए. आदित्य देसाई ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो चेयरमैन ने उनका अंगूठा अपने दांतों से चबा गए. इस घटना में आदित्य देसाई का अंगूठा दो हिस्सों में बंट गया है. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में आदित्य देसाई को अस्पताल पहुंचाया.

सोसायटी चेयरमैन के खिलाफ केस दर्ज

अस्पताल में डॉक्टरों ने आदित्य देसाई की हालत को देखते हुए तत्काल भर्ती कर लिया. हालांकि बाद में मरहम पट्टी और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है.इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर सोसायटी चेयरमैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इसी के साथ पुलिस पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान आरोप साबित होने पर सोसायटी चेयरमैन को गिरफ्तार किया जा सकता है.