बिहार: मुजफ्फरपुर में पत्रकार की चाकू से गोदकर हत्या, सुबह डाटा ऑपरेटर को मारी थी गोली

बिहार: मुजफ्फरपुर में पत्रकार की चाकू से गोदकर हत्या, सुबह डाटा ऑपरेटर को मारी थी गोली

बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक पत्रकार की चाकू गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी है. पत्रकार के ऊपर 13 से अधिक स्थानों पर चाकू से वार किया गया है. इससे 12 घंटे पहले ही बदमाशों ने एक डाटा ऑपरेटर महिला को गोल मार दिया था. एक ही दिन में हुई इन दोनों घटनाओं की वजह से पूरे जिले में दहशत की स्थिति बनी हुई है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौंसले बुलंद है. मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने घात लगाकर पत्रकार शिवशंकर झा को रोका और फिर चाकू से गोद कर उनकी हत्या कर दी. इस वारदात के पीछे शराब माफिया का हाथ बताया जा रहा है. इस घटना से करीब 12 घंटे पहले बदमाशों ने एक डाटा ऑपरेटर महिला को गोली मार दी थी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रही है. एक के बाद एक हुई इन दोनों घटनाओं की वजह से जिले दहशत की स्थिति है.

मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार की सुबह महिला डाटा ऑपरेटर ड्यूटी पर जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने महिला के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. तीन गोलियां पीड़िता को लगी हैं. गोली लगने से घायल इस महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही रही थी कि देर शाम बदमाशों ने यूट्यूब के पत्रकार शिवशंकर झा को चाकू से गोद कर हत्या कर दी.

कई मीडिया संस्थानों में कर चुके हैं काम

कई मीडिया संस्थानों में काम करने के बाद अपना यूट्यूब चैनल चला रहे शिवशकंर झा वारदात के वक्त बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. अभी वह अपने घर से करीब 500 मीटर दूर पहुंचे थे कि पहले से माड़ीपुर छपरा मार्ग पर पाकड़ चौक के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. अभी वह कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. इससे वह बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिरे और बेहोश हो गए.

उन्हें मरा हुआ जानकर बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. इस वारदात की खबर से पत्रकार के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने इन दोनों ही घटनाओं के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत की वजह से बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं.

वारदात के पीछे शराब माफिया का हाथ

मनियारी थाने के एसआई जयशंकर राम के मुताबिक बदमाशों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं. जांच के दौरान पता चला है कि पत्रकार शिवशंकर झा की शराब माफिया के साथ कुछ टशन था. बताया जा रहा है कि इनके बीच कुछ लेनदेन का भी विवाद था. उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं की सघन जांच पड़ताल कराई जा रही है. जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा.