JDU छोड़ते ही कुशवाहा का MLC पद से इस्तीफा, 2021 में नीतीश की कृपा से गए थे विधान परिषद

JDU छोड़ते ही कुशवाहा का MLC पद से इस्तीफा, 2021 में नीतीश की कृपा से गए थे विधान परिषद

उपेंद्र कुशवाहा ने MLC पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नई पार्टी बनाने के बाद कहा था-वह नीतीश कुमार के किसी उपहार का नहीं रखना चाहते हैं.

उपेंद्र कुशवाहा ने MLC पद से इस्तीफा दे दिया है. 2021 में नीतीश कुमार की कृपा से कुशवाहा बिहार विधान परिषद के सदस्य बने थे. अब जब उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू से इस्तीफा देकर अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बना ली है तब उन्होंने नीतीश कुमार के उपहार को लौटा दिया है. कुशवाहा ने शुक्रवार को बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है. कुशवाहा ने इससे पहले ही इस्तीफे की घोषणा की थी और कहा था कि वह नीतीश कुमार के किसी उपहार का नहीं रखना चाहते हैं.

शुक्रवार को उपेंद्र कुशवाहा ने दोपहर 3 बजे बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया. जिसके बाद उनका जेडीयू से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं रहा है. कुशवाहा पिछले कुछ दिनों से जेडीयू में रहकर ही नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे.

कुशवाहा ने कहा था RLJD ही असली जेडीयू

इसके बाद उन्होंने सोमवार 20 फरवरी को जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने की घोषणा की. कुशवाहा ने पार्टी की घोषणा करते हुए कहा कि RLJD ही असली जेडीयू हैं. इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू बर्बाद हो रही है. इसलिए कर्पूरी ठाकुर की विरासत को बचाने की जरूरत है. क्योंकि नीतीश कुमार के आसपास के लोगों को कर्पूरी ठाकुर की विरासत से कोई लेना देना नही है.

ये भी पढें-क्या वाकई हलकी है उपेंद्र की राजनैतिक हैसियत? क्रेडिबिलिटी पर कांव-कांव

पड़ोसी के घर झांक रहे हैं नीतीश

दरअसल उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार के तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद से ही नाराज थे. कुशवाहा नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में डील की बात लगातार कह रहे थे. कुशवाहा ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि नीतीश कुमार को कुशवाह का चेहरा पसंद नही है तो कोई और को अपने घर से ले आते लेकिन अब वे परोसी के घर झांक रहे हैं. नीतीश कुमार के आसपास के लोग उन्हें बर्बाद कर रहे हैं. कुशवाहा के जेडीयू छोड़ने के बाद बीजेपी भी उन्हें भाव दे रही है. कहा जा रहा है कि कुशवाहा अपनी पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं.

ये भी पढें-नीतीश को ललकार रहे हैं सुधाकर, एक्शन नहीं ले रही RJD, अब कृषि रोड मैप पर टिकैत के साथ घेरेंगे !