बिहार वालों को बड़ा तोहफा! CM नीतीश ने सस्ती कर दी बिजली, 63 लाख परिवारों को फायदा

बिहार सरकार ने 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 15,995 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंज़ूर की है, जो पिछले वर्ष से लगभग 4% अधिक है. यह सब्सिडी ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 40 पैसे और स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को 25 पैसे की राहत देगी.
बिहार में नीतीश सरकार ने राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बड़ी पहल की है. इस पहल के तहत राज्य सरकार ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्त वर्ष में तकरीबन 4% ज्यादा सब्सिडी राशि की घोषणा की है. शुक्रवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी भी दे दी. राज्य सरकार के इस फैसले पर लोग राहत महसूस कर रहे हैं.
दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2025- 26 के लिए मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत राज्य सरकार ने राज्य में विभिन्न श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत खपत में प्रति इकाई निर्धारित अनुदान राशि के लिए 15,9,95 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इसके तहत अप्रैल 2025 से अगले मार्च महीने तक की अवधि के लिए है. 1332.92 करोड़ रुपए प्रति माह के दर से 15,995 रुपए की मंजूरी दी है. यह रुपए रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा सीधे एनटीपीसी लिमिटेड को भुगतान किए जाएंगे.
हर उपभोक्ता को मिलेगी सब्सिडी
इस बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने कहा कि मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत प्रत्येक महीने आने वाले बिल में सरकार सब्सिडी देती है. हर उपभोक्ता को सब्सिडी मिलती है. यह पहले से चल रहा है. इस वर्ष 2025-26 में सब्सिडी के भुगतान के लिए कैबिनेट ने नई इस राशि को मंजूरी दी है. हर बिल में सब्सिडी अमाउंट रहता है.
63 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
सरकार की इस घोषणा का सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा जो ग्रामीण इलाकों में रहते हैं. सरकार की घोषणा से राज्य के करीब सवा करोड़ से भी ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 40 पैसे सस्ती बिजली मिलेगी. इसी प्रकार राज्य में लगभग 63 लाख से भी ज्यादा ऐसे उपभोक्ता है. जिन्होंने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रखा है. उनको 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक स्मार्ट मीटर लगाने वाले भुगतान को रिचार्ज करने पर 3% की छूट मिल रही थी. वहीं राज्य सरकार के इस फैसले पर लोग राहत महसूस कर रहे हैं.