बरेली में गरजा BDA का बुलडोजर, 20 दुकानों को तोड़ डाला; व्यापारी बोले- सामान तो निकाल लेने देते

बरेली में गरजा BDA का बुलडोजर, 20 दुकानों को तोड़ डाला; व्यापारी बोले- सामान तो निकाल लेने देते

बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने इज्जतनगर के गुलजार मार्केट में 20 से अधिक दुकानें ध्वस्त कर दीं. व्यापारियों ने नक्शे पास होने के बावजूद कार्रवाई का विरोध किया और आरोप लगाया कि उन्हें सामान निकालने का समय तक नहीं दिया गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस और व्यापारियों के बीच झड़पें हुईं और तनावपूर्ण माहौल बना रहा.

उत्तर प्रदेश के बरेली से प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई सामने आई है. इस कार्रवाई में बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने कई दुकानों को धवस्त कर दिया है. कार्रवाई के दौरान व्यापारी प्राधिकरण के अधिकारियों से कार्रवाई रोकने की मिन्नत करते रहे, लेकिन बीडीए कार्रवाई पूरी होने तक नहीं रुका. घटना के दौरान इलाके में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी, जिसे देखते हुए कई थाने की पुलिस मौके पर बुलाया गया था.

बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित गुलजार मार्केट में बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने 20 से अधिक दुकानों को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक बुलडोजर लगाए गए. बताया जा रहा है कि गुलजार मार्केट करीब 40 साल पुरानी है. बीडीए की बुलडोजर कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था. कार्रवाई के दौरान पुलिस और व्यापारियों के बीच नोकझोंक भी हुई थी.

बरेली में बीडीए की बुलडोजर कार्रवाई

व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने उन्हें सामान निकालने तक का समय भी नहीं दिया. उनका कहना है कि उनकी दुकानें बीडीए से नक्शा पास होने के बावजूद तोड़ी गई हैं. इस मामले को लेकर कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता हरिशंकर गंगवार ने पूरा मार्केट खरीदा है. व्यापारियों का आरोप है कि हरिशंकर गंगवार ने बरेली विकास प्राधिकरण से सांठगांठ कर मार्केट को तुड़वाया.

व्यापारी और पुलिस के बीच नोकझोंक

बीडीए की कार्रवाई के दौरान कई थानों की पुलिस और सीओ सिटी और मजिस्ट्रेट के साथ साथ बीडीए के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान पुलिस से व्यापारियों की नोकझोंक भी हुई. दुकानों को टूटता देख व्यापारी रोते हुए नजर आए. शनिवार सुबह व्यापार मंडल के कई व्यापारी BDA कार्यालय पहुंचे थे और अधिकारियों से मार्केट न तोड़ने की गुहार लगाई थी. इस दौरान व्यापारियों और BDA वीसी के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई थी.

व्यापारी धरने पर भी बैठ गए थे, लेकिन इसके बावजूद विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिए. व्यापारियों का कहना है कि वे बीस-बीस लाख रुपये तक की पगड़ी पहले ही दे चुके थे.