ऑनलाइन गेम या कर्ज… नोएडा की कंपनी में कर्मचारी ने क्यों किया सुसाइड? शव पंखे से लटका मिला

ऑनलाइन गेम या कर्ज… नोएडा की कंपनी में कर्मचारी ने क्यों किया सुसाइड? शव पंखे से लटका मिला

नोएडा की एक कंपनी में जॉब करने वाले युवक ने सुसाइड कर ली. युवक ने कंपनी में ही एक पंखे पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली. मृतक कोलकाता का रहने वाला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक कंपनी में युवक का पंखे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जिस कंपनी में युवक का शव मिला है, वह वहीं जॉब करता था. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक युवक कोलकाता का रहने वाला है. पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी दे दी है.

घटना नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-8 स्थित एक कंपनी की है. पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-8 स्थित प्राइवेट कंपनी में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता निवासी उजग जॉब करता था. गुरुवार को उसका शव कंपनी के अंदर एक पंखे से लटका पाया गया. जब स्थानीय लोगों ने यह देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर जाकर पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

किराये का कमरा खाली कर रहने लगा था कंपनी में

घटना के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया. पुलिस ने अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की. पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है की युवक कंपनी में डाटा एंट्री का काम करता था. उसने फांसी लगाकर सुसाइड किया है. उसका अपने परिजनों से विवाद रहता था और उनसे काफी समय से संपर्क में भी नहीं था. वह दिल्ली के अशोक नगर में किराए के कमरे में रहता था, तंगी के चलते उसने कमरा खाली कर दिया और कंपनी में ही रहने लगा.

खेलता था ऑनलाइन गेम

पुलिस ने घटना के बाद कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की, जिसमें पता चला है कि मृतक युवक ऑनलाइन गेम खेलता था, जिससे उसपर कर्जा हो गया था. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दी है, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक का भाई कोलकाता से नोएडा के लिए आ रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.