नोएडा में आज से बदल गया ट्रैफिक नियम… इस तरह से गाड़ी चलाने पर होगा भारी चालान

नोएडा में आज से बदल गया ट्रैफिक नियम… इस तरह से गाड़ी चलाने पर होगा भारी चालान

उत्तर प्रदेश के नोएडा में हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा के तीन मार्गों पर लेन बदलने को लेकर एक नियम जारी किया था, जिसे अब लागू किया जा रहा है. अगर आप नोएडा के इन तीन मार्गों पर 100 मीटर से पहले लेन चेंज नहीं करते और आखिर मोड़ और कट से लाइन बदलते हैं तो आपका चालान कट सकता है.

नोएडा के ट्रैफिक नियम में इस समय बदलाव देखने को मिल रहे हैं. यातायात पुलिस समय-समय पर नए-नए नियम निकाल रहा है. हाल ही में यातायात पुलिस ने नोएडा में तीन मार्गों पर लेन चेंज करने को लेकर नया नियम जारी किया था, जिसे अब लागू कर दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी रोज नोएडा में ऑफिस आने-जाने या किसी और काम से सफर करते हैं, तो आपको अब सावधानी बरतनी होगी. नहीं तो चालान भरना पड़ सकता है.

नोएडा के जिन तीन मार्गों को मार्क किया गया था. उन तीन लेन चेंजिंग जोन में अगर आप 100 मीटर पहले ही लाइन नहीं बदलते हैं, तो आपका चालान कट सकता है. अगर आप मोड़ या कट पर जाकर लेन बदलते हैं, तो ये आपको भारी पड़ सकता है. अब तीनों लेन चेंजिंग जोन में ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. इसलिए इन मार्गों पर अब संभलकर चलें.

इन तीन मार्गों पर लेन चेंजिंग नियम

डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन जोन में चरखा से कालिंदी कुंज मोड़, जीआईपी महामाया की ओर जाने वाले कट और दलित प्रेरणा स्थल के पास बनाया गया है. चरखा से कालिंदी कुंज की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को 100 मीटर से पहले लेन बदलनी होगी. GIP से महामाया जाने वाले चालकों को लेफ्ट साइड चलना होगा और DND, चिल्ली जाने वाले राइट साइड चलेंगे.

100 मीटर से पहले बदलनी होगी लेन

इन तीनों ही मार्गों पर वाहन चालकों को अपनी लेन 100 मीटर से पहले बदलनी होगी. अगर कोई कट या मोड़ पर जाकर लाइन बदलता है तो ये नियम के खिलाफ माना जाएगा और उसका चालान हो जाएगा. नियम का पालन कराने के लिए लेन चेंजिंग एरिया पर तीन सदस्य की एक टीम को तैनात किया जाएगा, जो वाहनों पर नजर बनाए रखेंगे. आगे चलकर इस नियम को तीन मार्गों के साथ-साथ पूरे जिले में लागू किया जा सकता है.

रजनीगंधा तक सड़क होगी चौड़ी

ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर टर्निंग प्वॉइंट से पहले साइन बोर्ड भी लगाए हैं, जिससे आखिरी वक्त पर लोग लेन न बदलें. इस नियम को लागू करने का फैसला जाम से निजात पाने के लिए लिया गया है. क्योंकि इन मार्गों पर अक्सर जाम देखने को मिलता है. जाम खत्म करने के लिए सेक्टर-18 से रजनीगंधा तक सड़क को चौड़ा किया जाएगा.

दो पेड़ और शौचालय को हटाया जाएगा

अक्सर रजनीगंधा से सीधे आने वाले वाहनों को भेल के पास जाम का सामना करना पड़ता है. इसी से बचने के लिए सड़क को चौड़ा किया जाना है. भेल के साथ लेफ्ट ओर ट्रैफिक मूवमेंट फास्ट करने के लिए स्लिप रोड की तैयार हो रही है. इसको तैयार करने के लिए दो पेड़ों को शिफ्ट किया जाएगा, जिसके लिए वन विभाग से इजाजत ली जाएगी. साथ ही फुटपाथ पर बने दो शौचालय को भी हटाया जाएगा.