Delhi New CM Announcement Live Updates: शपथग्रहण में केजरीवाल-आतिशी भी होंगे शामिल? बीजेपी ने भेजा न्योता

Delhi New CM Announcement Live Updates: शपथग्रहण में केजरीवाल-आतिशी भी होंगे शामिल? बीजेपी ने भेजा न्योता

दिल्ली में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसके बाद सीएम के चेहरे का ऐलान किया जाएगा. वहीं, राजधानी में 27 वर्षों बाद बीजेपी का मुख्यमंत्री शपथ लेने जा रहा है इसलिए बीजेपी इस शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 19 Feb 2025 11:59 AM (IST)

    केजरीवाल और आतिशी को भी न्योता

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देविंदर यादव को शपथग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया गया है.

  • 19 Feb 2025 11:12 AM (IST)

    Delhi CM swearing: शपथग्रहण से पहले दिल्ली बीजेपी ऑफिस में चल रहीं तैयारियां

    कल 20 फरवरी को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली भाजपा कार्यालय में तैयारियां चल रही हैं. भाजपा ने 2025 के दिल्ली चुनाव में जीत दर्ज कर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है.

  • 19 Feb 2025 10:55 AM (IST)

    Delhi CM: दिल्ली में पहले कौन-कौन महिला मुख्यमंत्री रहीं?

    दिल्ली में तीन महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. इनमें भाजपा नेता सुषमा स्वराज, कांग्रेस की शीला दीक्षित और आप की आतिशी का नाम शामिल है. अगर भाजपा इस बार किसी महिला को मुख्यमंत्री चुनती है, तो वह राष्ट्रीय राजधानी की बागडोर संभालने वाली चौथी महिला बन जाएंगी.

  • 19 Feb 2025 10:41 AM (IST)

    Delhi CM Oath: दिल्ली का कौन होगा सीएम?

    दिल्ली में भगवा पार्टी के प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद से ही कई भाजपा नेता संभावित मुख्यमंत्री के रूप में उभरे हैं. शीर्ष दावेदारों में प्रवेश वर्मा शामिल हैं, जिन्होंने नई दिल्ली सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है. रेखा गुप्ता (शालीमार बाग), विजेंद्र गुप्ता (रोहिणी), सतीश उपाध्याय (मालवीय नगर), आशीष सूद (जनकपुरी), पवन शर्मा (उत्तम नगर) और अजय महावर (घोंडा) भी सीएम पद के दावेदारों में शामिल हैं.

  • 19 Feb 2025 10:15 AM (IST)

    दिल्ली को आज मिलेगा नया CM, मोहन सिंह बिष्ट बोले- बनेंगे तो देखेंगे

    दिल्ली सीएम के नाम की चर्चा को लेकर बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि ये तो पार्टी को तय करना है, किसको क्या जिम्मेदारी देनी है. बनेंगे तो देखेंगे. विधायक दल की बैठक पर कहा कि जब बुलावा आएगा तो जाएंगे.

  • 19 Feb 2025 10:01 AM (IST)

    Delhi CM swearing: रामलीला मैदान को टेकओवर किया, जानें मंच पर कौन-कहां बैठेगा

    दिल्ली में शपथग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. एसपीजी ने रामलीला मैदान को टेकओवर कर लिया है. कल 12:05 पर मुख्यमंत्री का शपथग्रहण कार्यक्रम होगा. दिल्ली के उपराज्यपाल मुख्यमंत्री को शपथ दिलवाएंगे. रामलीला मैदान में 30000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. तीन बड़े स्टेज बनाए गए हैं.

    रामलीला मैदान में मैन स्टेज पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, लेफ्टिनेंट गवर्नर और दिल्ली के मुख्यमंत्री बैठेंगे. दूसरे मंच पर धर्म गुरुओं को बैठने की जगह होगी. तीसरे मंच पर दिल्ली के मौजूदा सांसद और चुने हुए विधायक बैठेंगे. कल सुबह 11:15 पर यह कार्यक्रम शुरू होगा और 12: 25 पर खत्म होगा. फिल्मी सितारों को मंच के नीचे जगह दी गई है.

  • 19 Feb 2025 09:41 AM (IST)

    दिल्ली में आज संसदीय बोर्ड की बैठक, सीएम के नाम पर लगेगी मुहर

    बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक आज होगी. पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी. 11.30 बजे के करीब बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी.

  • 19 Feb 2025 09:12 AM (IST)

    Delhi CM swearing-in LIVE: रामलीला मैदान की चारदीवारी नए सिरे से रंगा गया

    दिल्ली के सीएम के शपथग्रहण समारोह से पहले रामलीला मैदान की चारदीवारी को नए सिरे से रंगा गया है. इसकी चारदीवारी को नए सिरे से रंगा जा रहा है. सोमवार को, श्रमिकों को मैदान की सफाई करते हुए देखा गया, जिसमें लगभग 30,000 लोग बैठ सकते हैं. भव्य समारोह के लिए आयोजन स्थल के आसपास के फुटपाथ और सड़कों का भी ध्यान रखा जा रहा है.

  • 19 Feb 2025 08:40 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर जारी की ए़डवाइजरी

    दिल्ली यातायात पुलिस ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में यात्रा करने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए प्रतिबंध लगाते हुए एक यात्रा सलाह जारी की. दिल्ली यातायात पुलिस ने सड़क बंद होने और डायवर्जन के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, “20 फरवरी, 2025 को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर विशेष यातायात व्यवस्था की गई है.”

  • 19 Feb 2025 08:11 AM (IST)

    Delhi CM swearing-in LIVE: दिल्ली में हाई सिक्योरिटी अलर्ट

    दिल्ली सीएम के शपथग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इलाके में हाई सिक्योरिटी अलर्ट लागू किया गया है. 2,500 से अधिक स्थानों पर कमांडो, क्विक रिएक्शन टीम, पीसीआर वैन, तोड़फोड़ निरोधक जांच दल और स्वाट टीमें रणनीतिक स्थानों पर तैनात की जाएंगी.

  • 19 Feb 2025 07:47 AM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण, 5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनाती

    शपथग्रहण समारोह के दिन रामलीला मैदान और उसके आसपास 5,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. दिन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को प्रबंधित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से ज्यादा कंपनियां भी तैनात की जाएंगी. गणमान्य व्यक्तियों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बैरिकेड्स की कई परतें होंगी.”

  • 19 Feb 2025 07:14 AM (IST)

    Delhi CM swearing-in LIVE Updates: शपथग्रहण की तैयारियां जोरों पर- योगेंद्र चंदोलिया

    भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “राम मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं. लगातार बैठकें हो रही हैं. तैयारियों को लेकर एक बैठक भी हो रही है. समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.”

  • 19 Feb 2025 06:52 AM (IST)

    Delhi CM Oath Live: शपथग्रहण समारोह की तैयारियां जारी

    दिल्ली सीएम के शपथग्रहण समारोह की तैयारियों से जुड़े बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर जारी है. इस बीच दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़े-बड़े ट्रक पहुंच रहे हैं. जेसीबी मशीनों के साथ सैकड़ों मजदूर काम में जुटे हुए हैं. रामलीला मैदान में जर्मन पंडाल की असेम्बली का काम जारी है.

  • 19 Feb 2025 06:50 AM (IST)

    Delhi CM Oath: दिल्ली के सीएम कल लेंगे शपथ

    दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. कल मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री शपथ लेंगे. शपथ समारोह में पीएम मोदी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा BJP-NDA शासित सभी राज्यों के सीएम और बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.

  • 19 Feb 2025 06:48 AM (IST)

    Delhi New CM Announcement: दिल्ली में सीएम का ऐलान आज

    दिल्ली में आज मुख्यमंत्री के नाम का चुनाव होगा. पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसके बाद सीएम के चेहरे का ऐलान किया जाएगा. सीएम पद को लेकर कई नाम आगे चल रहे हैं.

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर संस्पेंस बरकरार है. लेकिन, इस सस्पेंस से आज दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक में पर्दा उठ जाएगा. बैठक के बाद सीएम पद का ऐलान किया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारियो में कोई सस्पेंस नहीं है. दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मंच तैयार किया जा रहा है और कुर्सियां लगा दी गई है. अब सिर्फ और सिर्फ शपथ ग्रहण का इंतजार है. कल सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसके लिए 25 से 30 हजार लोगों को न्योता भेजा गया है.

Published On - Feb 19,2025 6:44 AM