RBI से बोल रहे हैं, आप पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस है… और NRI डॉक्टर से ठग लिए 80 लाख

RBI से बोल रहे हैं, आप पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस है… और NRI डॉक्टर से ठग लिए 80 लाख

यूपी के कानपुर में एक 85 साल के NRI डॉक्टर को ठगों ने डिजिटल अरेस्ट करके एक दो नहीं पूरे 80 लाख रुपये का चूना लगाया है. डॉक्टर ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में डिजिटल अरेस्ट करके एनआरआई डॉक्टर से 80 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने पहले तो डॉक्टर को कॉल करके बताया कि वह आरबीआई से बोल रहे हैं, इसके बाद उन्होंने डॉक्टर पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए. इतना ही नहीं उन्हें धमकाया भी गया कि उनका केस सीबीआई और क्राइम ब्रांच को सौंपा जा रहा है. आरोपियों ने इस तरह से जाल बिछाया और बुजुर्ग डॉक्टर को घर में ही डिजिटल अरेस्ट करके 5 दिन तक परेशान किया.

एनआरआई डॉक्टर ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच से संपर्क किया है. मामले में क्राइम के एडीसीपी मनीष सोनकर ने बताया कि अमेरिका में रहकर डॉक्टर अपनी प्रैक्टिस करते थे. अब वह भारत में अपने भतीजे संजय के साथ काकादेव के गीता नगर में रहते हैं. ठाकुरों को उनके बारे में पूरी जानकारी थी कि उन्होंने अमेरिका में प्रैक्टिस करके करोड़ों रुपए बैंक खाते में जमा कर रखे हैं.

अपने भतीजे के साथ कानपुर के गीता नगर में रहने आए डॉ रमेश टंडन ने बताया कि ठगों ने कई बार कॉल करके 80 लाख रुपए उनसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. उन्होंने बताया की ठग ने खुद को आरबीआई गवर्नर बताया था और बोला कि तुम्हारे खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है. ठग ने सीबीआई और एफबीआई को लेटर भेजने की बात भी कही. इस दौरान ठग ने कहा कि जल्दी से सेटलमेंट के लिए रूपयों की व्यवस्था कर लो नहीं तो पूरी प्रॉपर्टी को सीज कर तुम्हें जेल भिजवा दूंगा.

ठग ने फोन पर धमकाया

भतीजे संजय टंडन ने बताया कि चाचा रमेश टंडन के मोबाइल पर 26 अगस्त को एक व्हाट्सएप कॉल आई थी. फोन करने वाले ने अपना नाम अजय बंसल बताया था. ठग ने कॉल पर कहा कि आपके खिलाफ इंटरनेशनल मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है इसकी जांच सीबीआई में चल रही है और जल्द ही आप पर शिकंजा कसा जाने वाला है. जिसके चलते डॉक्टर और उनका परिवार दहशत में आ गया. इसके बाद ठगों के बताए हुए तरीके से बैंक जाकर डॉक्टर ने 80 लाख रुपए के चेक ठगों के बताए अकाउंट नंबर पर दे दिए. ठगों को 85 वर्षीय डॉक्टर रमेश टंडन के अकाउंट में करोड़ों रुपए होने की जानकारी थी.

सीबीआई की जांच की दी धमकी

NRI डॉ रमेश टंडन को आरबीआई सीबीआई एफबीआई का मानसिक दबाव देकर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट किया और लाखों रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए. ठगों ने लगातार डॉक्टर को 26, 27, 28, 29 अगस्त और 3 सितंबर को पांच कॉल करके धमकाया कि अगर न्यू यॉर्क सिटी बैंक में जमा 50% धन उनको नहीं दी गई तो 80 लाख रुपए सीबीआई जब्त कर लेगी.