NZ vs ENG: केन विलियमसन ने 63 दिन बाद ठोका 26वां शतक, इंग्लैंड के लिए बने मुसीबत

NZ vs ENG: केन विलियमसन ने 63 दिन बाद ठोका 26वां शतक, इंग्लैंड के लिए बने मुसीबत

New Zealand vs England: केन विलियमसन ने वेलिंग्टन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा है. ये उनके टेस्ट करियर का 26वां शतक है.

दिल्ली: कहते हैं बड़े खिलाड़ियों को उनके फॉर्म से नहीं, उनके क्लास से आंका जाना चाहिए. क्योंकि फॉर्म तो आता जाता है पर जो क्लास होता है वो सदा साथ रहता है. अपना वही क्लास केन विलियमसन ने वेलिंग्टन टेस्ट की दूसरी पारी में दिखाया है, जहां उन्होंने 63 दिन बाद अपने 26वें शतक की सॉलिड स्क्रिप्ट लिखी है. उन्होंने अपना ये शतक चौके के साथ पूरा किया. केन विलियमसन ने 26वें टेस्ट शतक तक पहुंचने में कुल 8 चौके जमाए.

इंग्लैंड के खिलाफ ये केन विलियमसन का चौथा टेस्ट शतक है. वहीं घर में खेले टेस्ट में उनके बल्ले से निकला 14वां शतक. बड़ी बात ये है कि ये शतक विलियमसन के बल्ले से तब निकला है, जब उन्हें और उनकी टीम दोनों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. विलियमसन के इस शतक के बाद वेलिंग्टन टेस्ट में अब रोमांच पैदा हो गया है.

ये भी पढ़ें: Kane Williamson ने 20 टेस्ट पहले तोड़ा रनों का रिकॉर्ड, इनाम में ताली और शाबाशी

63 दिन बाद ठोका 26वां टेस्ट शतक

केन विलियमसन ने इससे पहले आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट मे ट्रिपल फीगर वाला स्कोर 63 दिन पहले यानी 26 दिसंबर 2022 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. उसके बाद वो लगातार शतक तो दूर अर्धशतक लगा पाने में भी नाकाम हो रहे थे. पिछली 3 पारियों में तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. लेकिन, छठी इनिंग में मौका भी था और दस्तूर भी, जिसे केन विलियमसन ने दोनों हाथों से लपका.