मटन कहकर परोसा बीफ… नेशनल हाईवे पर होटल में मच गया बवाल, अफसरों ने क्या की कार्रवाई?

मटन कहकर परोसा बीफ… नेशनल हाईवे पर होटल में मच गया बवाल, अफसरों ने क्या की कार्रवाई?

ओडिशा के पुरी के सत्य बाड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग-216 पर स्थित एक होटल को सील कर दिया गया है. रेस्टोरेंट पर आरोप लगा है कि उसके अंदर मटन के नाम पर बीफ परोसा जा रहा था. इस बात का दावा एक वायरल वीडियो में किया गया, जिसके बाद इस होटल को बंद कर दिया गया.