कानपुर: बच्चे के शरीर पर 24 गंभीर घाव…हैवान दोस्तों ने तड़पा-तड़पाकर मारा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बर्बरता की कहानी

उत्तर प्रदेश के कानपुर के मकनपुर में एक 13 साल के बच्चे की हत्या उसके ही दोस्तों ने मिलकर कर दी. उन्होंने बच्चे की बेरहमी से तड़पा-तड़पाकर हत्या कर दी. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो डॉक्टर्स भी देखकर हैरान गए. क्योंकि बच्चे के शरीर पर 24 चोट के निशान थे. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी फरार है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर के मकनपुर गांव के 13 वर्षीय किशोर की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर दी. इस मामले में आरोपियों की हैवानियत तब देखने को मिली जब किशोर के शव का पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम में तकरीबन दो दर्जन गंभीर घाव सामने आए. इन घावों को देखकर डॉक्टर्स की भी रूह कांप गई. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक मौत से पहले किशोर ने काफी देर तक आरोपियों से लड़ने की कोशिश की होगी.
दरअसल कानपुर के मकनपुर गांव निवासी नजीर अहमद प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. उनके घर में कुल 11 बच्चे हैं. उनका सबसे छोटा बेटा खुर्शीद अनवर 13 साल का था, जिसे जिम जाने का शौक था. बुधवार शाम वो अपने जिम गया, लेकिन वापस नहीं लौटा. जब देर रात तक खुर्शीद घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने हर जगह उसे ढूंढना शुरू किया.
कुएं से मिला था खुर्शीद का शव
गुरुवार को पुलिस ने खुर्शीद के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया था, जिनसे पूछताछ के आधार पर एक्सप्रेसवे के किनारे एक कुएं से खुर्शीद का शव बरामद किया गया. पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को पकड़ लिया है और अभी दो दोस्त फरार हैं. सीसीटीवी की जांच में यह चारों दोस्त खुर्शीद को बाइक पर लेकर जाते हुए दिखाई दिए थे. खुर्शीद के शव का जब पोस्टमार्टम किया गया तो पता चला कि आरोपियों ने बेदर्दी से खुर्शीद की हत्या की थी.
दो दर्जन से ज्यादा गंभीर घाव
खुर्शीद के शरीर पर दो दर्जन से ज्यादा चोटों के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक खुर्शीद का पेशाब उसकी पैंट में ही निकला हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि खुर्शीद ने बचने की बहुत कोशिश की होगी. पुलिस ने इस मामले में हुसैनी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अजहर अली फरार है. इसके अलावा दो अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में कुकर्म की बात भी कही थी. पोस्टमार्टम कराने के बाद के बाद खुर्शीद के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.