अयोध्या एक्सप्रेस में बम की धमकी, तलाशी में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध; यात्रियों ने ली राहत की सांस

उत्तर प्रदेश की बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. ट्रेन के टॉयलेट में बम ब्लास्ट करने संबंधी शब्दों के लिखे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद करीब दो घंटे तक चली तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली.
उत्तर प्रदेश की बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. ट्रेन के टॉयलेट में बम ब्लास्ट करने संबंधी शब्दों के लिखे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अधिकारियों ने तलाशी के लिए ट्रेन को बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि करीब दो घंटे तक चली तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली.
रेलवे अधिकारी ने बताया कि धमकी 112 आपातकालीन नंबर पर मिली थी. फोन करने वाले ने दावा किया कि अयोध्या एक्सप्रेस (14205) में बम रखा गया है और ट्रेन के लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही उसमें विस्फोट हो जाएगा. बहरहाल, ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर जीआरपी-आरपीएफ ने राहत की सांस ली. तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और करीब 2 घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
टॉयलेट में लिखा था ‘बम से उड़ा दिया जाएगा’
दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस के एस-8 कोच के शौचालय में ‘इस ट्रेन को लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम से उड़ा दिया जाएगा’ लिखा हुआ मिला. ट्रेन के एक यात्रा ने सबसे पहले इसे पढ़ा और तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दी. इस पर ट्रेन में बम होने की सूचना फैल गई. जीआरपी और आरपीएफ के साथ सिविल पुलिस ने ट्रेन में सघन चेकिंग कराई.
डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. साथ ही यात्रियों से भी पूछताछ कर उनके सामान को चेक किया गया. करीब एक घंटे बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध न होने की पुष्टि की. इस दौरान टॉयलेट में लिखे हुए शब्दों को भी खुरच कर हटा दिया गया ताकि आगे कोई सनसनी न फैले. उसके बाद ट्रेन को हरी रवाना कर दिया गया.
यात्री भी भयभीत हो गए थे
जीआरपी के मुताबिक, ट्रेन के टॉयलेट में बम ब्लास्ट संबंधी वाक्य लिखे होने की सूचना मिली थी. सूचना के मद्देनजर ट्रेन में सघन चेकिंग की गई. चेकिंग के बाद सब कुछ ठीक मिला. वहीं, एक यात्री ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर आने के बाद पता चला कि जिस ट्रेन से जाना है, उसमें बम होने की सूचना मिली है. इस पर वह भयभीत हो गए. हालांकि, सिग्नल होने पर राहत की सांस ली.