Odisha Train Accident: एक शव दावेदार दो, DNA टेस्ट से होगा खुलासा, पढ़िए एक पिता की दर्दभरी कहानी
शिवनाथ ने हादसे के दिन का जिक्र करते हुए कहा कि उसने मेरी पत्नी से कहा, 'मम्मी, मैं कुछ देर में हावड़ा पहुंच जाऊंगा'. लेकिन दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी के बीच ट्रेन दुर्घटना हो गई, उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे को टीवी पर देखने के बाद उसका शव लेने भुवनेश्वर गए थे.
ओडिशा में ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में मारे गए अपने बेटे के अवशेष लेने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसके बेटे का शव गायब हो गया था. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उनके बेटे के शव का बिहार के किसी शख्स को दे दिया था. बता दें कि इस रेल हादसे में मृतकों की शिनाख्त में काफी दिक्कत आ रही है.
दरअसल पश्चिम बंगाल के रहने वाले शिवनाथ के बेटे विपुल रॉय की ओडिशा में भीषण दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. रॉय के पिता ने बताया कि उनका बेटा घर वापस जा रहा था जब दुर्घटना ने उसकी जान ले ली. इस हादसे में 288 लोगों की मोत हो गई थी और एक हजार से अधिक घायल हो गए.
बेटे को टीवी पर देखा
शिवनाथ ने हादसे के दिन का जिक्र करते हुए कहा कि उसने मेरी पत्नी से कहा, ‘मम्मी, मैं कुछ देर में हावड़ा पहुंच जाऊंगा’. लेकिन दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी के बीच ट्रेन दुर्घटना हो गई, उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे को टीवी पर देखने के बाद उसका शव लेने भुवनेश्वर गए थे.
ये भी पढ़ें: ओडिशा रेल हादसा: जिंदा पति को मरा बताया, फिर कहा- मुआवजा दो
शव को बिहार भेज दिया
उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे का शव लेने के लिए भुवनेश्वर के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईआईएमएस) गए थे, लेकिन वहां हेल्प डेस्क ने उन्हें बताया कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पहचान किए जाने के बाद शव को बिहार भेज दिया गया है. वह शहर स्थित एम्स भी गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: ओडिशा के जाजपुर स्टेशन पर बड़ा हादसा, 6 मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत
सात दिनों के भीतर मिलेगी रिपोर्ट
शिवनाथ ने कहा कि उन्होंने डीएनए परीक्षण कराया और अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उन्हें सात दिनों के भीतर एक रिपोर्ट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मैंने टीवी पर अपने बेटे की तस्वीर देखी और तुरंत शव लेने आया. मुझे नहीं पता था कि वह गुम हो गया है. मैंने डीएनए परीक्षण भी कराया है और उन्होंने कहा कि वे मुझे सात दिनों के बाद सूचित करेंगे.