विराट कोहली को चकमा देने वाला स्पिनर, जो 2 विश्व कप जीत का बना गवाह

विराट कोहली को चकमा देने वाला स्पिनर, जो 2 विश्व कप जीत का बना गवाह

इंग्लैंड ने 2019 में अपना पहला वनडे विश्व कप जीता था और फिर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर पाकिस्तान को हरा अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीता था. इन दोनों खिताबी जीतों में ये स्पिनर टीम का हिस्सा था.

विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. हर गेंदबाज उनको आउट करना चाहता है. कोहली का विकेट भी कई गेंदबाजों को मिलता है लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिला है कि कोहली किसी गेंदबाज की गेंद पर आउट होने के बाद हैरान रह गए हों. उनके चेहरे के हाव-भाव बदल गए हों कि ये कैसे हुआ. एक गेंदबाज है जिसने कोहली को अपनी गेंद से सन्न कर दिया था. कोहली इस गेंदबाज की गेंद पर बोल्ड हो गए थे और फिर उनके चेहरे पर जो हाव-भाव थे वो बता रहे थे कि वो गेंद कितनी शानदार है. ये गेंदबाज हैं इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद . रशीद का आज जन्मदिन हैं.

इंग्लैंड के पास बहुत कम अच्छे स्पिनर रहे हैं और लेग स्पिनर तो उससे भी कम, लेकिन रशीद ने इस कमी को पूरा किया. वह आज के समय में बेहतरीन स्पिनरों में गिने जाते हैं और इंग्लैंड को अपनी फिरकी से काफी सफलता दिला चुके हैं. इस गेंदबाज का जन्म 17 फरवरी 1988 को यॉर्कशर में हुआ था.

कोहली हो गए थे हैरान

रशीद ने अपनी फिरकी में कई लोगों को फंसाया लेकिन जिस तरह से उन्होंने एक बार विराट कोहली को आउट किया था वो आज भी याद किया जाता है. ये बात भारत के 2018 के इंग्लैंड दौरे की है. दोनों टीमें लीड्स में तीसरा वनडे मैच खेल रही थीं. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. टीम इंडिया के उस समय के कप्तान विराट कोहली विकेट पर पैर जमा चुके थे और लग रहा था कि वह एक और बेहतरीन शतकीय पारी खेलेंगे. तभी रशीद ने ऐसी फिरकी फेंकी कि कोहली भी सन्न रह गए. रशीद 31वां ओवर लेकर आए. और पहली ही गेंद पर उन्होंने कोहली का विकेट ले लिया. ये गेंद लेग स्टंप पर टप्पा खाई और बहुत शार्प टर्न लेते हुए कोहली के बल्ले को छका उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी. कोहली इस गेंद की टर्न को समझ नहीं पाए और 71 रन बनाकर आउट हो गए.

कोहली के जब विकेट उड़े तो वो हैरान रह गए. उनकी आंखे फटी की फटी रह गईं.उनको ये समझ नहीं आया कि गेंद कहां से टर्न लेकर उनके बल्ले का छका गई और स्टंप ले उड़ी. भारत ने इस मैच में आठ विकेट खोकर 256 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम 44.3 ओवरों में दो विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल करने में सफल रही.