गजब! फ्रैक्चर महिला के बाएं पैर में था, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया दाएं का… अस्पताल ने कहा- मिस्टेक हो गई

गजब! फ्रैक्चर महिला के बाएं पैर में था, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया दाएं का… अस्पताल ने कहा- मिस्टेक हो गई

सुल्तानपुर के एक अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा वृद्ध महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय दूसरे पैर का ऑपरेशन करने का मामला सामने आया है. ऑपरेशन के बाद महिला के परिजनों के होश उड़ गए, जिसके बाद दूसरा ऑपरेशन किया गया. अब अस्पताल प्रशासन अपनी सफाई दे रहा है.

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक हड्डी रोग विशेषज्ञ की लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि डॉक्टर ने वृद्ध महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय दूसरे पैर का ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद जब महिला को बाहर लाया गया तो परिजनों के होश उड़ गए.

यह घटना प्रतापगढ़ जिले के कन्हई थाना क्षेत्र के सिकरी कानूपूर गांव की रहने वाली भुईला देवी के साथ हुई. भुईला देवी के बाएं पैर में चोट लगने के बाद वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गई थीं. एक्सरे से पता चला कि उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर था, जिसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी.

ऑपरेशन में हुई गलती

ऑपरेशन के बाद जब भुईला देवी को बाहर लाया गया तो परिजनों ने देखा कि ऑपरेशन बाएं पैर पर नहीं, बल्कि दाएं पैर पर किया गया था. यह देखकर परिजनों में घबराहट फैल गई और उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रशासन से सवाल पूछे. इसके बाद भुईला देवी को फिर से ऑपरेशन रूम में ले जाकर बाएं पैर का सही ऑपरेशन किया गया.

अस्पताल प्रशासन की सफाई

घटना के बाद खबर आग की तरह फैल गई और अस्पताल में हलचल मच गई. ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पी.के पांडेय मौके से गायब हो गए. अस्पताल प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि बाएं पैर की कटोरी टूटी हुई थी, जिसका ऑपरेशन किया गया, जबकि दाहिने पैर में सूजन और खून जमा हुआ था, जिसे निकाला गया. अस्पताल प्रशासन की यह सफाई परिजनों और लोगों को संतुष्ट करने में नाकाम रही.

जांच की जाएगी

इस मामले के बाद अब अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर के खिलाफ जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है. परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और इसके साथ ही पुलिस से भी मामले की जांच की अपील की है. सुल्तानपुर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच करने का आश्वासन दिया है.

यह घटना अस्पताल की लापरवाही को उजागर करती है, जिसमें एक वृद्ध महिला के इलाज में गंभीर गलती हुई. अस्पताल और डॉक्टर की इस लापरवाही से महिला की हालत और खराब हो सकती थी. इस मामले में प्रशासन से उचित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

(रिपोर्ट-विष्णु कुमार/सुल्तानपुर)