और भी गहरा चढ़ेगा गुलाल का रंग! जब होली पर उड़ेगा इन भोजपुरी गानों से गर्दा

और भी गहरा चढ़ेगा गुलाल का रंग! जब होली पर उड़ेगा इन भोजपुरी गानों से गर्दा

आपकी इस साल की होली स्पेशल बनाने के लिे भोजपुरी के तमाम गानों की एक लिस्ट तैयार है. पवन सिंह से लेकर खेसारी यादव के ये गाने आपकी होली पार्टी में और भी रंग जमा देंगे.

होली का त्योहार आने में अब केवल दो हफ्ते से भी कम का समय बाकी है. इसी के साथ लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. होली पर धूम मचाने के लिए सबसे पहले लोग गाने की लिस्ट तैयार करते हैं. ऐसे में भोजपुरी गानों का अपना एक अलग ही जलवा होता है. बिहार में जहां होली को लेकर लोगों में ज्यादा जोश होता है तो भोजपुरी के एपिसेंटर बिहार में भोजपुरी गानों की धूम मची रहती है. इस बार भी आप अपनी होली को स्पेशल बनाने के लिए गाने ढूंढ रहे होंगे. इस बार हम आपके काम को आसान करने के लिए दो हफ्ते पहले ही होली से जुड़े कुछ ऐसे गाने लाए हैं जो रिलीज हुए हैं. साथ ही, होली 2023 (Holi 2023) में धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. तो चलिए बताते हैं कि आखिर वो कौन-कौन से गाने जिन्हें आप एंजॉय कर सकते हैं.

यहां देखें गानों की लिस्ट

1- भगिनवा के फुआ

2- चोलिए पS

3- रंगवाला भौजी

4- भतीजवा के माई रंगाई

5- लहँगवा लस लस करता