वाराणसी में PM मोदी का रोड शो, एम्बुलेंस जाने के लिए रोका काफिला

वाराणसी में PM मोदी का रोड शो, एम्बुलेंस जाने के लिए रोका काफिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के वाराणसी के दौरे पर हैं और अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो के दौरान एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को दो दिन के वाराणसी के दौरे पर हैं और अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो के दौरान एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी वाराणसी और पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे. साथ ही पीएम नमो घाट से काशी तमिल संगमम 2.0 का भी शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा वह कन्याकुमारी से वाराणसी तक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

वाराणसी दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी शाम को नमो घाट से काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करने वाले हैं. प्रधानमंत्री यहां से कन्याकुमारी से वाराणसी के लिए काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. आज से 31 दिसंबर तक चलने वाले काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण के दौरान तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के करीब 1,400 लोग वाराणसी के साथ-साथ प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे.