अक्षय कुमार के इस डायरेक्टर की फिल्म का रुतबा, बर्लिन फेस्टिवल में लोगों ने बजाई खूब तालियां

अक्षय कुमार के इस डायरेक्टर की फिल्म का रुतबा, बर्लिन फेस्टिवल में लोगों ने बजाई खूब तालियां

बॉलीवुड के डायरेक्टर आनंद एल राय के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. उन्होंने हाल ही में रिजिनल सिनेमा में अपना डेब्यू किया और उनकी फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में खास सम्मान से नवाजा गया.

बर्लिन: बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर आनंद एल राय ने अपनी फिल्मों से समाज में जागरुकता फैलाने का काम किया है. पहले भी देश में ऐसे डायरेक्टर रहे हैं जो फिल्में इस खास मकसद से बनाते हैं कि समाज में जागरुकता फैले. ऐसी फिल्मों को दुनियाभर में पसंद किया जाता है और इंटरनेशनल फेस्टिवल में भी फिल्माया जाता है. अब आनंद एल राय की एक फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया है. फिल्म का नाम आत्मा पैम्फलेट है. हाल ही में एक्टर ने फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद इसके बारे में बातें कीं.

मैं 73वें बर्लिन फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा हूं. फिल्म की स्क्रीनिंग हो गई है और फैंस इस शानदार स्टोरीलाइन को पसंद कर रहे हैं. रिजिनल सिनेमा में मेरा ये पहला कदम है और पहले से ही इसे वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है. ये एक गर्व का क्षण होता है जब दुनिया आपके काम की सराहना करती है. ये बहुत फक्र की बात है कि रिजनल सिनेमा को दुनियाभर में देखा जा रहा है. इतने सारे प्यार के लिए मेरी तरफ से आभार.

ये भी पढ़ेंSelena Gomez ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, एक्स ब्वॉयफ्रेंड की पत्नी के ड्रामे से हुईं तंग!

View this post on Instagram

A post shared by Aanand L Rai (@aanandlrai)

आत्मा पैम्फलेट मूवी की बात करें तो इसे प्रकाश मोक्षी ने लिखा है और इसका निर्देशन आशीष बेंदे ने किया है. इस फिल्म के साथ आशीष निर्देशन के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसका निर्माण आनंद एल राय के अलावा भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जी स्टूडियो और मयसभा ने किया है. जहां एक तरफ साउथ से एस एस राजामौली अपनी फिल्मों से दुनियाभर में वाहवाही लूट रहे हैं वहीं आनंद एल राय भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने अपनी फिल्म से देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जान्हवी कपूर में कितना दिखती हैं श्रीदेवी? साड़ी से लेकर गाउन तक एक जैसा है Look

बता दें कि आनंद एल राय के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्में हमेशा तारीफ बंटोरती हैं. इसमें स्वरा भास्कर की फिल्म नील बटे सन्नाटा और तुम्बाड को शामिल किया जा सकता है. इन फिल्मों को भी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन किया गया था जहां इसकी खूब तारीफ हुई थी. बॉलीवुड की बात करें तो उनकी पिछली बॉलीवुड फिल्म रक्षाबंधन थी. जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे.