LIVE: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ सुबूत मिटाने की साजिश, शुभेंदु अधिकारी ने CM ममता पर लगाया आरोप

LIVE: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ सुबूत मिटाने की साजिश, शुभेंदु अधिकारी ने CM ममता पर लगाया आरोप

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई वीभत्स घटना के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बुधवार रात कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाहर भी प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और न्याय की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल परिसर में खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 15 Aug 2024 01:52 AM (IST)

    प्रदर्शनकारी डॉक्टरों और पुलिस के बीच झड़प

    आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के दृश्य जहां प्रदर्शनकारी डॉक्टरों और पुलिस के बीच झड़प हुई.प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या के विरोध में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में डॉक्टरों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था.

  • 15 Aug 2024 01:51 AM (IST)

    विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ जगहों पर हिंसा

    कोलकाता के कई स्थानों सहित राज्य के छोटे शहरों और बड़े शहरों के प्रमुख इलाकों में विरोध प्रदर्शन रात 11:55 बजे शुरू हुआ. इस दौरान कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न शहरों में हजारों महिलाएं सड़कों पर उतरीं. प्रदर्शनकारी हमें न्याय चाहिए के नारे लगा रही थीं. हालांकि विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ जगहों पर हिंसा भी हुई.

कोलकाता के एक अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में पूरे पश्चिम बंगाल में हजारों की संख्या में महिलाओं ने बुधवार आधी रात को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में विरोध प्रदर्शन ने उस समय नाटकीय मोड़ ले लिया जब बाहरी लोगों के एक समूह ने जबरन अस्पताल परिसर में प्रवेश किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में हुए महिला डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच सीबीआई कर रही है.

Published On - Aug 15,2024 1:48 AM