चुनाव में ही क्यों इन्हें साधु-संतों की याद आती है? AAP की ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ पर बोले महंत वरुण शर्मा
Pujari Granthi Samman Yojana: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल मंगलवार को मरघट वाले बाबा के मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर के महंत का 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' में रिजस्ट्रेशन किया. इस योजना को लेकर महंत वरुण शर्मा ने कहा कि ये योजना काफी देर से आई. इस बात की टीस होती है कि चुनाव के वक्त ही क्यों इन्हें हिंदू धर्म और साधु-संतों की याद आती है?
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ की शुरुआत कर दी है. खुद अरविंद केजरीवाल मरघट वाले बाबा के मंदिर पहुंचे और महंत का रिजस्ट्रेशन किया. इस योजना को लेकर दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर में महंत वरुण शर्मा से टीवी9 भारतवर्ष ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान महंत ने कहा कि ये योजना काफी देर से आई. जब जागे तभी सवेरा. उन्हें ये पहले ही करना चाहिए था. इस बात की टीस होती है कि चुनाव के वक्त ही क्यों इन्हें हिंदू धर्म और साधु-संतों की याद आती है?
महंत वरुण शर्मा ने कहा कि चुनाव में ही इस तरह की घोषणा क्यों होती है? इससे पहले क्यों हम हिंदुओं की याद नहीं आई? मैं यही कहना चाहता हूं कि ये राशि कोई चुनावी जुमला न हो, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि पहले घोषणा कर दी जाती है और बाद में कुछ नहीं होता. इससे पहले हमारे मौलवी भाइयों को महीने की राशि दी जाती रही है. मगर, हिंदू धर्म के साधु-संतों को इससे पहले क्यों याद नहीं किया गया?
बीजेपी ने रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्ट में कहा, आज मरघट वाले बाबा के मंदिर में दर्शन किए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया. यहां के महंत जी का आज जन्मदिन है. उनके साथ जन्मदिन भी मनाया. बीजेपी ने आज रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता.
मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है
केजरीवाल ने एक अन्य पोस्ट में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, जब से ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ की घोषणा हुई है, बीजेपी वाले मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. मेरा उनसे सवाल है, क्या मुझे गाली देने से देश का फ़ायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं. गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है. अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यों नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है. मुझे गाली देने की बजाय आप अपने बीस राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियां क्यों देते हो?