स्कूल ने सिखाया ‘गुड और बैड टच’, फिर 10 साल की मासूम ने बताया वो ‘कांड’; घरवाले पहुंचे सीधे थाने
10 साल की बच्ची स्कूल से घर जा रही थी. रास्ते में एक बुजुर्ग ने उसे रोक लिया और बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया. बच्ची ने भी उसकी बातें मान ली और फिर उसके बाद जो हुआ उसे जानकर हर कोई स्तब्ध रह गया.
महाराष्ट्र के पुणे में खडकवासला में एक छात्रा स्कूल जा रही थी. उसे स्कूल जाता हुआ देख 68 साल के बुजुर्ग ने देखा और रोक लिया. छात्रा केवल 10 साल की है. वो बुजुर्ग के साथ उसके घर चली गई. बुजुर्ग ने कहा कि वो उसे घर ले जाकर खाना और कुछ अच्छी चीजें खिलाएगा. बच्ची जब बुजुर्ग के घर पहुंची तो उसने बच्ची की नासमझी का फायदा उठाया और रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. उस समय बच्ची को ये चीजें बुरी लगीं, लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आया.
घटना के अगले दिन स्कूल में गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूक करान के के लिए एक कैंप लगाया गया, जिसमें बच्चों को गुड टच और बैड टच के अंतर को समझाया गया. तब जाकर बच्ची को एहसास हुआ कि 68 साल के बुजुर्ग ने उसके साथ एक दिन पहले जो भी किया है वो गलत है इसके बारे में उसके खिलाफ शिकायत की जानी चाहिए. छात्रा ने उसके साथ हुई सारी घटना के बारे में टीचर को बता दिया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया.
प्रिंसिपल ने छात्रा के पिता को स्कूल में बुलाया
छात्रा ने जब इस बारे में टीचर को बताया तो टीचर ने प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी. बच्ची के पेरेंट्स को स्कूल में बुलाया गया और बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की सूचना दी, फिर छात्रा से बुलाकर सारी बातें पूछी गईं. उसने बुजुर्ग की सारी करतूत को अपने घरवालों को बताया. बच्ची के घरवालों ने पुलिस स्टेशन में जाकर बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत की.
मानसिक तौर पर बीमार है बुजुर्ग
पुलिस थाने उपनिरीक्षक शीतल टेंबे बच्ची के बताए गए पते पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से बुजुर्ग के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वो मानसिक तौर पर बीमार है और इस तरह की घटनाएं पहले भी महिलाओं और लड़कियों के साथ कर चुका है. पुलिस आरोपी बुजुर्ग की तलाश कर रही है.