NSA के तहत जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ, नामांकन मंजूर

NSA के तहत जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ, नामांकन मंजूर

अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के साथ ही कई गंभीर आरोप लगे हुए हैं. और वो इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. और वहीं से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. उसने बीते 10 मई को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था.

खालिस्तानी समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह का लोकसभा चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है. वो पंजाब के खडूर साहिब लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरने जा रहे है. लोकसभा चुनाव के लिए अमृतपाल सिंह नामांकन पत्र चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया गया है.

दरअसल अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के साथ ही कई गंभीर आरोप लगे हुए हैं. और वो इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. और वहीं से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. उसने बीते 10 मई को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था.

नामांकन दाखिल करने के लिए मांगी थी अस्थायी रिहाई

पंजाब सरकार ने 10 मई को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को बताया था कि लोकसभा चुनाव में खडूर साहिब सीट से अमृतपाल सिंह के लिए नामांकन पत्र दाखिल कराने की व्यवस्था की गई है. सरकार ने यह जानकारी वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख सिंह अमृतपाल सिंह द्वारा दायर याचिका पर दी थी. जिसमें उसने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सात दिनों की अस्थायी रिहाई की मांग की थी. इसके साथ ही उसने वैकल्पिक रूप से प्रतिवादियों को उसका नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था.

23 अप्रैल को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया था

अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने पिछले साल 23 अप्रैल को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया था. लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. अमृतपाल पिछले साल फरवरी में उस समय सुर्खियों में आया था जब उसके समर्थकों ने अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन को घेरकर अमृतपाल के करीबी माने जाने वाले लवप्रीत तूफान को छुड़ा लिया था जो अपहरण और हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

बता करें पंजाब लोकसभा चुनाव की तो सात चरणों में हो रहे चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. जहां कांग्रेस, आम आदमी पार्टी बीजेपी समेत कई दल चुनावी मैदान में उतरे हैं.