राहुल ने ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ से की अडानी की तुलना, बोले- सच सामने आने तक सवाल उठाते रहेंगे
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गौतम अडानी के संबंधों पर सवाल पूछती रहेगी. उन्होंने कहा कि अडानी की कंपनी देश को नुकसान पहुंचा रही है.
रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी से जुड़े मामले को लेकर रविवार को बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने अडानी ग्रुप की तुलना ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ से की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जब तक इस मामले में पूरी सच्चाई सामने नहीं आ जाती तब तक वो और उनकी पार्टी सवाल उठाती रहेगी. अडानी ग्रुप से जुड़े मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी दौलत हड़प कर अडानी देश के खिलाफ काम कर रहे थे.
उन्होंने पार्टी के 85वें अधिवेशन में संबोधन के दौरान कहा, ‘जब हमने संसद में पूछा कि प्रधानमंत्री का अडानी से क्या संबंध है तो हमारा पूरा भाषण कार्यवाही से हटा दिया गया. हम संसद में एक बार नहीं, हजारों बार सवाल पूछेंगे. हम सवाल पूछते रहेंगे, जब तक अडानी जी का सच सामने नहीं आता, हम रुकेंगे नहीं.’
यह भी पढ़ें-यही सावरकर की विचारधारा है चीन को लेकर राहुल का जयशंकर को जवाब- आप इसे राष्ट्रवाद कहते हैं?
देश को नुकसान पहुंचा रही अडानी की कंपनी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘मैं अडानी को बताना चाहता हूं कि उनकी कंपनी देश को नुकसान पहुंचा रही है और देश की पूरी अवसंरचना को हड़प रही है.’ उन्होंने कहा, ‘देश की आजादी की लड़ाई एक कंपनी के खिलाफ थी, जिसका नाम ईस्ट इंडिया कंपनी था क्योंकि उसने देश की समूची दौलत और बंदरगाहों आदि पर कब्जा कर लिया था.’
PM मोदी और अडानी के संबंधों पर सवाल पूछती रहेगी कांग्रेस
राहुल ने कहा, ‘इतिहास दोहराया जा रहा है. यह देश विरोधी काम है और अगर ऐसा होता है तो पूरी कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ खड़ी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अडानी के संबंधों पर सवाल पूछती रहेगी. हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप के खिलाफ फर्जी तरीके से लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई आरोप लगाए थे. अडानी ग्रुप समूह ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि उसने सभी कानूनों और प्रावधानों का पालन किया है.
यह भी पढ़ें-इस बार पूर्व से पश्चिम तक चलेंगे राहुल, इतनी अलग होगी भारत जोड़ो यात्रा-2
BJP-RSS के लोग ‘सत्ताग्रही’
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कांग्रेस के लोग सत्याग्रही हैं, जबकि भाजपा-आरएसएस के लोग ‘सत्ताग्रही’ हैं. राहुल गांधी ने महाधिवेशन में कहा कि नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में भाजपा के महज 15-20 लोगों के साथ तिरंगा फहराया था, लेकिन हमने कश्मीर के लाखों युवाओं के जरिये तिरंगा फहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यात्रा के जरिये कश्मीर के लोगों में तिरंगे के प्रति भावना पैदा की है.
भारत जोड़ो यात्रा-2 के दिए संकेत
वहीं, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी ऐसा कोई कार्यक्रम तय करना चाहिए ताकि ‘तपस्या’ को आगे बढ़ाया जा सके. दरअसल, राहुल गांधी कई मौकों पर अपनी यात्रा को ‘तपस्या’ कह चुके हैं. अपने इस ताजा बयान से उन्होंने इस तरह की एक अन्य यात्रा का संकेत दिया.