राहुल गांधी का अलीगढ़-हाथरस दौरा आज, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात, बांटेंगे दुख-दर्द

राहुल गांधी का अलीगढ़-हाथरस दौरा आज, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात, बांटेंगे दुख-दर्द

हाथरस में मंगलवार को एक स्वयंभू संत के सत्संग में भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी. कई अन्य घायल भी हो गए थे. इस घटना के बाद सियासत तेज है गई है. कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हाथरस में पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. विपक्ष के किसी वरिष्ठ नेता का हाथरस का यह पहला दौरा होगा. मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को हाथरस का दौरा किया था और अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हाथरस त्रासदी के पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. हाथरस में दो दिन पहले एक सत्संग समारोह के दौरान भगदड़ में 121 लोग मारे गए थे. कांग्रेस के संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान प्रभावित लोगों से बात कर उनका दुख दर्द बाटेंगे.

कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी आज सुबह 7 बजे सड़क मार्ग से अलीगढ़ के पिलखना पहुंचेंगे. यहां वह हादसे में मृतक मंजू पत्नी छोटे लाल, पंकज पुत्र छोटे लाल, प्रेमवती और शांति देवी पत्नी विजय सिंह के परिवार से मुलाकात करेंगे.

आज हाथरस पहुंचेंगे राहुल गांधी

पिलखना में मुलाकात के बाद वह 8 बजकर 40 मिनट पर हाथरस में नवीपुर खुर्द, विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क पहुंचेंगे. यहां राहुल गांधी आशा देवी पत्नी जुगनू, मुन्नी देवी पत्नी सुभाष चंद, ओमवती पत्नी किशन लाल के परिवार वालों से मिलेंगे. इसी दौरान वह पत्रकार से भी बातचीत करेंगे. इसके बाद हाथरस से सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

न्यायिक जांच का आदेश

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस की घटना के मामले में न्यायिक जांच का आदेश दिया है. पुलिस ने सत्संग के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और उन पर सबूत छिपाने तथा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार

इससे पहले गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने हाथरस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. मंगलवार को हाथरस में एक स्वयंभू संत के सत्संग में भगदड़ में 121 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए. घटना के बाद विपक्ष के किसी वरिष्ठ नेता का हाथरस का यह पहला दौरा होगा. मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को हाथरस का दौरा किया था और अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी.