दिल्ली-NCR में सुहाना हुआ मौसम, झमाझम बरसे बदरा, गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-NCR में सुहाना हुआ मौसम, झमाझम बरसे बदरा, गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. बारिश के बाद तापमान तेजी से नीचे आया. हालांकि, बारिश की वजह से कई जगह लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. कई जगह लोग ट्रैफिक जाम से जूझते नजर आए.

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. बारिश के बाद तापमान तेजी से नीचे आया. हालांकि, बारिश की वजह से कई जगह लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. कई जगह लोग ट्रैफिक जाम से जूझते नजर आए. बुधवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो साल के इस समय के मुताबिक सामान्य तापमान था. सुबह के समय दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 46 प्रतिशत दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने दिन के दौरान आसमान साफ रहने और शाम होते-होते तेज हवाओं के चलने का अनुमान जताया था. साथ ही बारिश की भी संभावना जताई गई थी.

मौमस विभाग के मुताबिक, बारिश का ये सिलसिला अगले तीन दिनों तक रुक-रुककर जारी रह सकता है. हालांकि, तापमान में कमी की संभावना नहीं जताई गई है. 25 अप्रैल को दिन में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकल सकती है.

खबर अपडेट की जा रही है.