गजब हाल! जाम से बचने के लिए फिर लगाया जाम,फरीदकोट में सड़क पर उतरे लोग

गजब हाल! जाम से बचने के लिए फिर लगाया जाम,फरीदकोट में सड़क पर उतरे लोग

सड़क पर लगातार लग रहे जाम से परेशान फरीदकोट के भोलूवाला रोड के निवासियों ने सड़क पर जाम करके प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा. इससे कई तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्ला वासियों ने बताया कि अभी यह समस्या दूर नहीं हुई थी कि अब लगातार यहां वजन उठाने के लिए ट्रक आ रहे हैं.

सड़क पर लगातार लग रहे जाम से परेशान फरीदकोट के भोलूवाला रोड के निवासियों ने सड़क पर जाम करके प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा. ग्रामीणों ने बताया कि वो पिछले 10 सालों से बेहद खराब हालत में हैं. मोहल्ले वासियों ने बताया कि उनके घर के पास कई फैक्ट्रियां हैं, जिनसे निकलने वाले धुएं और रोजाना ट्रकों की आवाजाही के कारण अक्सर जाम लगा रहता है.

इससे कई तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्ला वासियों ने बताया कि अभी यह समस्या दूर नहीं हुई थी कि अब लगातार यहां वजन उठाने के लिए ट्रक आ रहे हैं. यहां लगातार बड़े वाहनों के आने से सड़क भी पूरी तरह से टूट चुकी है, साथ ही वहां हर समय काफी ज्यादा जाम लगा रहता है.

बड़े वाहनों के कारण टूट जाती हैं नालियां

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बड़े वाहनों के कारण नालियां भी टूट गयी हैं. जिसके कारण सड़कों पर गहरे गड्ढे बन जाते हैं और उनमें अक्सर पानी भरा रहता है. उन्होंने कहा कि अब स्कूल वैन मालिक ने भी जवाब दिया कि वह बच्चों को स्कूल नहीं ले जा सकते क्योंकि यहां हमेशा ट्रैफिक जाम रहता है. मुहल्ला ने बताया कि यहां से ट्रकों के गुजरने से कई जानलेवा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

बाड़ बदले बिना नहीं हो सकता समाधान

मौके पर पहुंचे फरीदकोट के डीएसपी शमशेर सिंह ने बात की और बताया कि यह सारी समस्या गेट और भीड़ भरी सड़क पर लगे कांटे के कारण है. उन्होंने आकर कुछ ट्रैफिक जाम क्लियर कर दिया है, बाकी मौकों पर जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक आकर उनसे बात करके बाड़ों को बदलने की कोशिश कर रहे हैं और बाड़ बदले बिना इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है.

रिपोर्ट- सुखजिंदर सहोता