Rajasthan Assembly elections 2023 LIVE Updates: राजस्थान की 199 सीटों पर वोटिंग आज, 1862 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

Rajasthan Assembly elections 2023 LIVE Updates: राजस्थान की 199 सीटों पर वोटिंग आज, 1862 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

Rajasthan Assembly elections 2023 Live Updates: राजस्थान में आज कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग होगी. प्रदेश के पांच करोड़ से अधिक मतदाता 1862 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. राजस्थान में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा या कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी, इस बात का पता को 3 दिसंबर को ही चलेगा लेकिन मुकाबला टक्कर का है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 25 Nov 2023 01:11 AM (IST)

    36101 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे मतदाता

    राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कुल मतदान केंद्रों की संख्या 36,101 हैं. शहरी इलाकों में कुल 10,501 जबकि ग्रामीण इलाकों में 41,006 वोटिंग सेंटर हैं. मतदान के लिए 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट एवं रिजर्व सहित 67,580 वीवीपैट मशीनों का उपयोग होगा.

  • 25 Nov 2023 12:34 AM (IST)

    शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए राज्य में कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. इनमें 69,114 पुलिस कर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी कर्मियों के साथ-साथ सीएपीएफ की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं.

  • 25 Nov 2023 12:18 AM (IST)

    इन हस्तियां की किस्मत दांव पर

    राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे जैसे 1862 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हैं. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने खूब एड़ी चोटी का जोर लगाया है. दोनों पार्टियों के नेताओं ने जबरदस्त रैलियां की हैं.

  • 25 Nov 2023 12:09 AM (IST)

    Rajasthan Elections 2023: सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

    राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. राज्य विधानसभा चुनाव में कुल 1862 उम्मीदवार हैं और मतदाता 5,25,38,105 है.

Rajasthan Assembly elections 2023 Live Updates: राजस्थान की 199 सीटों पर आज मतदान होगा. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे जैसे 1862 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हैं. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने खूब एड़ी चोटी का जोर लगाया है. दोनों पार्टियों के नेताओं ने जबरदस्त रैलियां की हैं. राजस्थान में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा या कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी, इस बात का पता को तीन दिसंबर को ही चलेगा लेकिन मुकाबला टक्कर का है. बता दें कि राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीट है. इनमें से 199 सीटों पर मतदान इसलिए हो रहा है क्योंकि बीते दिनों श्रीगंगानगर की करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर का निधन हो गया था. राजस्थान में कुल 5,25,38,105 मतदाता हैं, जो 1862 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए...

Published On - Nov 25,2023 12:08 AM